संभल SP के.के. बिश्नोई ने कहा, “जिस स्थान पर शव मिला था, वहां आज फोरेंसिक टीम और नगर निगम को एक फायर किया हुआ POF 9MM 68-26 का खोखा, एक FN स्टार का खोखा जिस पर स्ट्राइकर पिन का निशान है, एक मेड इन USA 12MM बोर का कारतूस मिला. इनमें से कोई भी बोर पुलिस का नहीं है। कुल 6 फायर किए हुए कारतूस मिले हैं। यह जांच और तलाशी कल भी जारी रहेगी. यह एक संवेदनशील मामला है। घटना के फुटेज में दिखाई दे रहे लोगों की पहचान जारी है. धटनासथ्ल से पाकिस्तन ओर्डिनेस फेक्टरी में निर्मित 9 MM का 2 मिस फायर बराबद साथ ही 1 खोखा, 12 बोर के 2 खोखे और 32 बोर के 2 खोखे बरामद.
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के कल संभल दौरे पर संभल SP के.के. बिश्नोई ने कहा, “सभी जनप्रतिनिधियों से 10 दिसंबर तक संभल न आने का अनुरोध किया गया है. इस संबंध में उन्हें संदेश भेजा गया है। उन्हें संभल में 138 BNS के क्रियान्वयन से भी अवगत कराया गया है। मुझे उम्मीद है कि वे यहां शांति बनाए रखने में हमारा सहयोग करेंगे”
इलाहाबाद हाईकोर्ट में कल बुधवार को संभल हिंसा से जुड़ी दो जनहित याचिकाओं पर सुनवाई होने की संभावना है। एक मामले की जांच एसआईटी से कराने की मांग को लेकर है और दूसरी घटना में मारे गए और गिरफ्तार लोगों की सूची जारी करने आदि की मांग है. इनमें से की जनहित याचिका चीफ जस्टिस अरुण भंसाली एवं न्यायमूर्ति विकास बुधवार की खंडपीठ के समक्ष और डॉ आनंद प्रकाश तिवारी की जनहित याचिका न्यायमूर्ति एमसी त्रिपाठी एवं न्यायमूर्ति प्रशांत कुमार खंडपीठ के समक्ष सूचीबद्ध है.