भारत ने अपने आखिरी ग्रुप स्टेज में शानदार परफॉर्मेंस किया और न्यूजीलैंड को 44 रन से हरा दिया. भारत की जीत में वरुण चक्रवर्ती ने कमाल किया औऱ 5 विकेट लेने में सफल रहे. वरुण को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. भारत की जीत के बाद पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज शोएब अख्तर ने रिएक्ट किया है. अख्तर ने सेमीफाइनल से पहले फाइनल को लेकर भविष्यवाणी कर दी है.

भारतीय टीम की जीत के बाद अख्तर ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा, “अब आपके सामने ऑस्ट्रेलिया आ गया है. आप चाहते थे ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में आए.. फाइनल नहीं.आप चाहते हैं कि ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में ही उड़ा दे. अब आपके पास यह मौका आ गया है. अब आप उन्हें फेंटी जरूर लगाए. फेंटी लगाना जरूरी है. आपको जो फेंटा लगा है न वर्ल्डतकप में..अब आपके पास इसका बदला लेने का मौका है. अब बदला ने का समय आ गया है. आपको गुस्से से खेलना होगा”.

अख्तर ने आगे कहा, ‘आपको ऑस्ट्रेलिया के साथ लेवलअप होना पड़ेगा. मेरे हिसाब से वो हिन्दु्स्तान का वर्ल्ड कप था. वह वर्ल्ड कप भारत जीतना चाहिए था. ऑस्ट्रेलिया एक ऐसी टीम है जो दबाव में बहुत अच्छा खेलती है. उनको आप जितना मारोगे उतना वो अच्छा खेलेगी. उनको आप जितना डराओगे वो उतना ही बेहतर खेलती है. ये वो करते हैं. उन्होंने हमारे साथ भी किया था”.

मैं चाहता हूं कि भारत Champions Trophy जीते
रावलपिंडी एक्सप्रेस ने आगे कहा, “भारत को मुबारक हो और अब समय आ गया है कि आपको सेमीफाइनल से आगे भी जाने वाला है. यह आपको लिए मुश्किल पड़ाव होगा लेकिन आपको इस पड़ाव से आगे जाना होगा. आप इसे डिजर्व करते हैं. आपका यह होम ग्राउंड हैं. मैं चाहूंगा कि भारत फाइनल खेले..आपको दुबई में ही फाइनल खेलना चाहिए. आपको भारत जाना है तो कप जीतकर जाएं. मैं चाहता हूं कि उपमहाद्वीप में कप रहे, भारत को शुभमकामनाएं.”
