विष्व में साल दर साल अरबपतियों की संख्या में अच्छा खासा इजाफा हो रहा है. भारत की ही बात करें तो पिछले 10 सालों में देश में अरबपतियों की संख्या में काफी उछाल आया है. जहां इन सालों में भारत में अरबपतियों की संख्या बढ़कर दोगुनी हो गई है वहीं उनकी प्रॉपर्टी में तीन गुना इजाफा हुआ है. अरबपतियों की संख्या के मामले में भारत अब दुनिया का तीसरा देश बन गया है. यह हम नहीं कह रहे, UBS बिलियनेयर रिपोर्ट के मुताबिक पिछले एक साल में भारत की अरबपतियों की लिस्ट में 32 नए अरबपति शामिल हुए हैं. वहीं फाइनेंशियल ईयर 2023-24 में भारत के अरबपतियों की प्रॉपर्टी में 42% का इजाफा हुआ है और अब ये बढ़कर 905 बिलियन डॉलर तक जा पहुंची है.
अरबपतियों के मामले में भारत तीसरे नंबर पर
सबसे ज्यादा अरबपतियों की संख्या के मामले में अमेरिका पहले स्थान पर है, फिर उसके बाद चीन और तीसरे नंबर पर भारत ने अपनी जगह बना ली है. आपको बता दें कि भले ही चीन अरबपतियों की संख्या के मामले में भारत से आगे है, लेकिन पिछले एक साल में यहां इनकी संख्या बढ़ने के बजाय कम हुई है.
बड़े-बड़े उद्योगपति सिर्फ पैसा कमाते नहीं हैं, उन्हें निवेश भी करते हैं. ताकि उनकी वैल्थ लगातार बढ़ती रहे. अब आपके मन में सवाल उठ रहा होगा कि दुनिया के टॉप बिलेनियर वैल्थ बढ़ाने के लिए अपना पैसा कहां निवेश करते हैं? अगर UBS बिलियनेयर रिपोर्ट 2024 की मानें तो अगले 12 महीने में दुनिया के सबसे रईस लोग यानी अरबपति नीचे दी गई इन पांच चीजों में अपना निवेश बढ़ा सकते हैं.
कहां करते हैं निवेश वर्ल्ड के टॉप बिलियनेयर ?
- रियल एस्टेट
- मार्केट इक्विटी
- सोना और दूसरी कीमती मेटल
- प्राइवेट इक्विटी
- इंफ्रा प्रोजेक्ट