उज्जैन में एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है. यहां तीन युवक जीजा-साले और भतीजे ने लाइव वीडियो बनाकर आत्महत्या कर ली. इनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है, तो वहीं दो लोग राम प्रसाद और अरुण की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि राम प्रसाद और अरुण दोनों ही अपनी पत्नी से परेशान थे.

कई दिनों से उनकी पत्नी मायके से घर नहीं आ रही थी. इसलिए उन्होंने यह कदम उठाया है। वहीं बंटी ने यह कदम क्यों उठाया है, इस बात की पुष्टि अभी नहीं हो पाई है क्योंकि बंटी अविवाहित है. तीनों युवकों ने चिमनगंज थाना क्षेत्र में ब्रिज के नीचे पहले तो शराब पी, उसके बाद वीडियो बनाते हुए शराब के गिलास में जहर मिलाया। तीनों ने एक साथ ही जहर पी लिया.

घटना की जानकारी लगते ही उन्हें तत्काल अस्पताल में उपचार के लिए लाया गया। यहां दो की मौत हो गई और एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. मामले में चिमनगंज थाना पुलिस परिजनों से पूछताछ कर रही है.