माता- पिता और परिवार के बाद सबसे करीब होता है तो वो है आपका दोस्त. जीवन में एक अच्छा दोस्त का होना बहुत जरूरी है. लेकिन अगर आपका दोस्त थोड़ा अलग बर्ताव कर रहा है तो आप इसका आसानी से पता लगा सकते हैं. बिना एक अच्छे और सच्चे दोस्त के जीवन अधुरी है. इस दोस्त के साथ हम हर तरह का सुख-दुख बांटते हैं. जो बातें हम अपने पैरेंट्स से नहीं कर पाते हैं वो हम अपने दोस्त के साथ शेयर करते हैं. जीवन में अगर कोई रिश्ता सबसे लंबे समय तक अटूट चल सकता हैं तो वो एक दोस्त का ही होता है. लेकिन कई बार हमारा सबसे करीबी दोस्त भी नकली होता है. आइए आपको बताते हैं कि एक फेक फ्रेंड में कौन सी बातें होती हैं.
जरूरत के समय गायब
अगर आपका सबसे अच्छा दोस्त ही जरूरत के समय आपके पास नहीं रहता हैं और किसी ना किसी बहाने से गायब हो जाता हैं तो ये एक नकली दोस्त की निशानी है. इनसे दूरी बनाने की कोशिश करें क्योंकि ऐसे लोग आपकी फीलिंग्स के साथ खेलते हैं आपको दुख पहुंचा सकते हैं.
आपकी तरक्की से जलना
सच्चा और अच्छा दोस्त वही होता हैं जो आपकी तरक्की से और जीवन में आपके आगे बढ़ने से खुद भी खुश होता है और उसे अपनी सफलता मानता हैं. अगर आपका दोस्त आपकी सफलता से जलता है और उसे ये बात अच्छी नहीं लगती है तो वो एक फेक फ्रेंडशिप निभा रहा है.
खुद को रिजर्व रखना
एक फेक फ्रेंड की सबसे बड़ी निशानी होती है कि वो आपके और उसके दोस्ती के बीच अपनी बातें छिपाता है. वो आपके लाइफ की सारी बातें जरूर जान लेगा लेकिन अपने लाइफ को प्राइवेट ही रखता है.
गलत चीजों के लिए उकसाना
सच्चा दोस्त आपको जीवन में गलत काम करने से रोकेगा और हमेशा आपको सही सलाह देगा. उसकी सलाह आपको एक समय बुरी लग सकती है और आप उससे दोस्ती भी तोड सकते है लेकिन कलांतर में आपको उसकी बात आपको बडी समस्यों से बचा सकतें है एसे लोगों से दोस्ती कभी न तोडे और अगर भी तोड भी लिया है तो आज ही दोस्ती करें.