अमेरिका में जारी टी20 विश्व कप में अमेरिकी टीम में शामिल भारतीय मूल के लेफ्टी पेसर सौरभ नेत्रवल्कर ने अपनी गेंदबाजी से क्रिकेट जगत में हलचल पैदा कर दिया है. लीग मैंच में पाकिस्तान का हराने में अहम भूमिका निभाने वाले और भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को आउट करने वाले गेंदबाज सौरभ यहां के लोगों के बीच एक बड़े स्टार बन गए हैं. लेकिन आपको बता दें कि प्रसिद्ध सौरभ ही नहीं, बल्कि उनकी पत्नी स्निग्धा मुपल्ला भी हैं, जो अमेरिका में लोकप्रियता के मामले में पति और लेफ्टी पेसर से कहीं से भी कम नहीं हैं.
दोनों ने की साथ इंजीनियरिंग की पढ़ाई
सौरभ की पत्नी दवी स्निग्धा मुप्पला ने अपने करियर में बहुत कुछ हासिल किया है. दोनों ने ही साथ-साथ कॉर्नेल यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की, जहां से पति और पत्नी दोनों ने कंप्यूटर साइंस में मास्टर डिग्री हासिल की. अब दोनों ही ऑरेकल कंपनी में बतौर प्रिंसिपल इंजीनियर के रूप में काम करते हैं.
इस बात ने पूरे अमेरिका में फेमस कर दिया
इंजीनियरिंग के अलावा देवी एक प्रशिक्षित कथक डांसर हैं, जिन्होंने पूरे अमेरिका में परफॉरमेंस दी है. और उनका डांस के प्रति जुनून के कारण ही स्निग्धा ने बॉलीवुड प्रेरित फिटनेस प्रोग्राम बॉलीवुड-X शुरू किया और उन्हें पूरे अमेरिका में तब सुर्खियां मिलीं, जब इसे एबीसी के ‘शार्क टैंक’, कार्यक्रम में जगह दी गई है. दोनों की कहानी एक-दूसरे को सहयोग की एक शानदार कहानी है. इन दोनों की साल 2020 में शादी हुई, जो दक्षिण भारत और महाष्ट्रियन रीति-रिवाजों के साथ हुई.