आजकल UPI पेमेंट के जरिये लेनदेन करना काफी आसान हो गया है. आज के समय में ज्यादतर लोग कैश पेंमेंट की जगह UPI पेमेंट का ऑप्शन चुनते हैं. UPI पेमेंट हमें आसान इसलिए लगता है क्योंकि इससे महज कुछ सेकेंड में एक क्यूआर कोड को स्कैन करके या यूपीआई नंबर के जरिये हम पैसे को अपने दोस्तों, परिवार के लोगों, मर्चेंट्स या किसी अन्य लोगों के बैंक अकाउंट में सीधे ट्रांसफर कर सकते हैं. इसके साथ ही हमें कैश रखने की जरूरत भी महसूस नहीं होती है.
RBI के गवर्नर ने मॉनेट्री पॉलिसी के नतीजे की घोषणा के दौरान UPI को लेकर एक बड़ा अपडेट दिया. जिसके तहत ये संभव है कि अब आप यूपीआई के जरिये अपने बैंक अकाउंट में कैश भी जमा कर सकते हैं. RBI गवर्नर ने एक प्रस्ताव रखा है जिसके अनुसार, UPI यूजर्स जल्द ही UPI Apps के जरिए कैश जमा कर पाएंगे. यानी कि अब आपको बैंक अकाउंट में पैसे जमा करने के लिए घंटों लाइन में नहीं लगना होगा. और न ही कैश जमा करने वाली कियॉस्क मशीनों में डेबिट कार्ड की जरूरत पड़ेगी.
फिलहाल कैश जमा करने की मशीन में पैसा जमा करने के लिए डेबिट कार्ड का उपयोग करना होता है. वहीं, यूपीआई के जरिये आप अपने पैसे को ट्रांसफर करके किसी के पास भेज तो सकते हैं लेकिन अपने पास जमा कैश को यूपीआई के जरिये अपने अकाउंट में नहीं भेज सकते हैं.
आरबीआई का कहना है कि UPI के जरिये Cash Deposit Machines के उपयोग से एक तरफ जहां ग्राहकों को आसान और बेहतर सुविधा मिलेगी वहीं बैंक ब्रांच में पैसे-जमा करने को लेकर भीड़ भी कम होगा. इसके साथ ही डेबिट कार्ड के जरिये हो रहे फ्रॉड के मामले में भी कमीं आएगी.
जैसा की आपको पता ही होगा कि UPI के जरिये कैश भी निकाल सकते हैं? ये सुविधा पिछले ही साल शुरू की गई थी. पिछले साल सितंबर में UPI-ATM की शुरुआत की गई थी. इसमें आप बिना ATM या Debit कार्ड के अलग-अलग बैंक के अकाउंट से यूपीआई के जरिये कैश निकाल सकते हैं. इसमें आपको QR Code स्कैन करके पैसे निकालने होते हैं. NPCI की ओर से UPI ATM से Cash Withdrawal पर कोई चार्ज नहीं लिया जाता है. हालांकि, जैसे बाकी एटीएम से ट्रांजैक्शन पर बैंक की ओर लगाए जाने वाले चार्ज लागू होते हैं, वो चार्ज आपको देने होंगे.