जम्मू-कश्मीर से एक बड़े हादसे की खबर सामने आ रही है। यहां पुंछ में नियंत्रण रेखा के पास सेना का एक वाहन खाई में जा गिरा. इस हादसे में पांच जवानों की मौत हो गई है. मिली जानकारी के अनुसार, सेना का वाहन 300 फीट गहरी खाई में गिरा है.
रिपोर्ट के मुताबिक, सेना का ट्रक 2.5 टन का था. ये सेना के 6 गाड़ियों वाले काफिले में शामिल था और LOC की तरफ जा रहा था. हादसा शाम करीब 5:22 बजे मनकोट सेक्टर के बलनोई इलाके में हुआ. पुलिस सूत्रों ने पुष्टि की है कि वाहन में कुल 18 सैनिक सवार थे, जिनमें 5 की मौत हो चुकी है. ऐसा बताया जा रहा है कि सड़क के एक मोड़ पर ट्रक चालक ने नियंत्रण खो दिया, जिससे ये खाई में जा गिरी.
आतंकी लिंक से इनकार
ये हादसा सेना की पोस्ट से बामुश्किल 130 किलोमीटर दूर हुआ. जबकि 40 किलोमीटर दूर बैकअप व्हीकल तैयार थी. सेना ने इस हादसे के साथ किसी भी तरह के टेररिस्ट लिंक से इनकार किया है. सेना के ट्रक के गहरी खाई में गिरने की सूचना मिलते ही 11 MLI की क्विक रिस्पॉन्स टीम (QRT) मौके पर पहुंची. इसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया. रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रक में 8 जवान थे. ये सभी 11 मराठा रेजिमेंट के हैं और जवान लाइन ऑफ कंट्रोल (LOC) की ओर जा रहे थे.