भारतीय चयन समिति के नए अध्यक्ष अजीत अगरकर की अध्यक्षता में ये पहली टीम चुनी ली गई है .BCCI ने वेस्टइंडीज़ दौरे के लिए भारतीय टी20 टीम का ऐलान कर दिया है. यशस्वी जयसवाल और तिलक वर्मा को पहली बार भारतीय टी20 टीम में जगह मिली है.

सीनियर पुरुष चयन समिति ने बुधवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ कैरेबियाई द्वीप और फ्लोरिडा (अमेरिका) में खेली जाने वाली आगामी पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारत की टीम का चयन किया है. मंगलवार को ही भारतीय चयन समिति के नए अध्यक्ष अजीत अगरकर की अध्यक्षता में ये पहली टीम चुनी गई है. जिसमें नए खिलाडियों को मौका देते हुए टी20 के लिए 2 नए चेहरे शामिल किए गए है.

टी20 के लिए भारत की टीम इस प्रकार है:
ईशान किशन (विकेटकीपर), शुबमन गिल, यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, सूर्य कुमार यादव (उपकप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (कप्तान), अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, अवेश खान, मुकेश कुमार.