fbpx
  Previous   Next
HomeNationजानिए: यूपी के कुख्यात शूटर संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा का आपराधिक कुंडली.

जानिए: यूपी के कुख्यात शूटर संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा का आपराधिक कुंडली.

पश्चिम उत्तर प्रदेश उत्तर प्रदेश का वो हिस्सा जहां के लोग अपने किसानी के साथ-साथ अपराधियों के लिए कुख्यात रहा है। भाटी गैंग, बदन सिंह बद्दो, मुकीम काला गैंग और न जाने कितने अपराधियों के बीच संजीव माहेश्वरी का भी नाम जुर्म की दुनिया में पनपा. 90 के दशक में गैंगस्टर संजीव माहेश्वरी ने अपना सिर उठाना शुरू किया था.

पश्चिमी यूपी के कुख्यात अपराधी संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा की इसलिए क्योंकि बीते दिनों शामली पुलिस ने उसी के गैंग के एक शख्स को एके-47,करीब 1300 कारतूस व तीन मैगजीन के साथ पकड़ा है। शामली पुलिस ने रास्ते में चेकिंग के दौरान अनिल नाम के शख्स को धर दबोचा था। दरअसल, जीवा मुजफ्फरनगर का रहने वाला है। शुरुआती दिनों में वह एक दवाखाना संचालक के यहां कंपाउंडर के नौकरी करता था।


इसी नौकरी के दौरान जीवा ने अपने मालिक यानी दवाखाना संचालक को ही अगवा कर लिया था। इस घटना के बाद उसने 90 के दशक में कोलकाता के एक कारोबारी के बेटे का भी अपहरण किया और फिरौती दो करोड़ की मांगी थी। उस वक्त किसी से दो करोड़ की फिरौती की मांग होना भी अपने आप में बहुत बड़ी होती थी। इसके बाद जीवा हरिद्वार की नाजिम गैंग में घुसा और फिर सतेंद्र बरनाला के साथ जुड़ा लेकिन उसके अंदर अपनी गैंग बनाने की तड़प थी।
इसके बाद उसका नाम 10 फरवरी 1997 को हुई भाजपा के कद्दावर नेता ब्रम्ह दत्त द्विवेदी की हत्या में सामने आया। जिसमें बाद में संजीव जीवा को उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी। फिर जीवा थोड़े दिनों बाद मुन्ना बजरंगी गैंग में घुस गया और इसी क्रम में उसका संपर्क मुख्तार अंसारी से हुआ। कहते हैं कि मुख्तार को अत्याधुनिक हथियारों का शौक था तो जीवा के पास हथियारों को जुटाने के तिकड़मी नेटवर्क था। इसी कारण उसे अंसारी का वरदहस्त भी प्राप्त हुआ और फिर संजीव जीवा का नाम कृष्णानंद राय हत्याकांड में भी आया।


हालांकि, कुछ सालों बाद मुख्तार और जीवा को साल 2005 में हुए कृष्णानंद राय हत्याकांड में कोर्ट ने बरी कर दिया था। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा पर 22 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हुए। इनमें से 17 मामलों में संजीव बरी हो चुका है, जबकि उसकी गैंग में 35 से ज्यादा सदस्य हैं। वहीं, संजीव पर जेल से भी गैंग ऑपरेट करने के आरोप लगते रहे हैं। हाल ही में उसकी संपत्ति भी प्रशासन द्वारा कुर्क की गई थी।


जीवा पर साल 2017 में कारोबारी अमित दीक्षित उर्फ गोल्डी हत्याकांड में भी आरोप लगे थे, इसमें जांच के बाद अदालत ने जीवा समेत 4 आरोपियों को उम्रकैद की सजा सुनाई थी। हालांकि जीवा फिलहाल लखनऊ की जेल में बंद है, लेकिन साल 2021 में जीवा की पत्नी पायल ने चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया को पत्र लिखकर कहा था कि उनकी (जीवा) जान को खतरा है। बता दें कि, पायल 2017 में आरएलडी के टिकट पर विधानसभा चुनाव भी लड़ चुकी हैं और उन्हें हार मिली थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

More News

महाकुंभ 2025 : महाकुंभ में नाविकों के आए अच्छे दिन ! नावों का किराया 50 फीसदी बढ़ाने पर मेला प्रशासन ने दी सहमति

जनवरी 2025 से त्रिवेणी के तट पर आयोजित होने जा रहे महाकुंभ के पहले योगी सरकार की तरफ से संगम के नाविकों के लिए...

2025 में OTT पर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं ये चार वेब सीरीज, जानें कब और कहां होगी स्ट्रीम

साल 2025 में कुछ एसी वेब सीरीज आने वाली है जिसका आप पिछले कई सालों से बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इसमें स्क्विड...

CM नीतीश से प्रगति यात्रा को लेकर क्यों कहा ‘टायर्ड मुख्‍यमंत्री और रिटायर्ड अधिकारी’, साथ ही नीतीश से पूछे 10 तीखे सवाल?

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा को लेकर शेड्यूल जारी हो गया है. मुख्यमंत्री 23 दिसंबर से 'प्रगति यात्रा' पर निकलेंगे. इस...

RELATED NEWS

देखें तस्वीरें: सुखबीर बादल ने SI जसवीर सिंह और ASI हीरा सिंह को गले लगाया और धन्यवाद दिया जिन्होंने उनकी जान बचाई.

रोमणि अकाली दल (एसएडी) के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने गुरुवार को पंजाब पुलिस के एएसआई जसवीर सिंह और एएसआई हीरा सिंह के साथ...

महाकुंभ के लिए केंद्र से मिलेगा 2100 करोड़ रुपए का ‘उपहार’! केंद्र सरकार ने 1050 करोड़ रुपए की जारी की पहली किस्त.

जनपद प्रयागराज में आगामी जनवरी माह से शुरू हो रहे विश्व के सबसे बड़े सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक समागम- 'महाकुम्भ-2025' के लिए केंद्र सरकार की...

संभल हिंसा में इस्तेमाल हुए थे पाकिस्तान मेड हथियार ! धटनासथ्ल से पाकिस्तन ओर्डिनेस फेक्टरी में निर्मित 9 MM का 2 मिस फायर बराबद.

संभल SP के.के. बिश्नोई ने कहा, "जिस स्थान पर शव मिला था, वहां आज फोरेंसिक टीम और नगर निगम को एक फायर किया हुआ...