5वें टेस्ट मैंच के पहली पारी में गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने 86 रन देकर चार विकेट लिए तो वहीं प्रसिद्ध कृष्णा ने 62 रन देकर चार विकेट चटकाए. जिसके चलते इंग्लैंड की पहली पारी में 247 रन पर सिमट गई. पहली पारी में भारतीय गेंदबाजों ने कमाल की गेंदबाजी की, खासकर सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने आपस में मिलाकर कुल 8 विकेट हासिल किए. ऐसे में सिराज की गेंदबाजी को देखकर पूर्व कोच संजय बांगर ने बड़ा बयान दिया है. सिराज की तुलना संजय बांगड़ ने राहुल द्रविड़ से की है.

मीडिया से बात करते हुए संजय ने कहा कि, “यह वैसा ही है जैसे जब सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ खेलते थे, तो सचिन को ही सारी सुर्खियां मिलती थीं और राहुल द्रविड़ चुपचाप अपना काम करते रहते थे. मैं कहूंगा कि जब सिराज और बुमराह साथ खेलते हैं तो भी स्थिति कुछ ऐसी ही होती है. “

सिराज को लेकर पूर्व बल्लेबाजी कोच ने आगे कहा, “सिराज के लिए कार्यभार शायद मायने न रखे. सौभाग्य से, सिराज को बुमराह जैसी चोटें नहीं लगी हैं. चूंकि उनका एक्शन ज़्यादा पारंपरिक है, इसलिए वे अपने रन-अप में मिलने वाली गति पर काफ़ी निर्भर करते हैं और इससे उनके शरीर पर ज़्यादा असर नहीं पड़ता. बुमराह के उलट, उनकी गति-विधि बिल्कुल अलग है.”

भारत ने शुक्रवार को यहां पांचवें और अंतिम टेस्ट के तीसरे दिन स्टंप होने तक सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने 118 रनों के शतकीय पारी खेली तो वहीं नाइट वॉचमैन के रुप में बल्लेबाजी करने आए आकाशदीप ने 66 रन की बहुमूल्य पारी खेली है. जडेजा के 53 रन, जुरेल के 36 रन और वाशिंटन सुंदर के 53 रनों के बदौलत भारत ने 396 रन बनाने में कामयाब हासिल की. इंग्लैंड को 5वीं टेस्ट जीतने के लिए 375 रनों की जरुरत है.

