भारतीय रिजर्व बैंक यानि RBI की मौद्रिक नीति समिति यानि MPC ने आज बड़ा फैसला लिया है. RBI गवर्नर संजय मल्होत्रा ने रेपो रेट में 50 बेसिस प्वाइंट यानी 0.5 फीसदी की कटौती का ऐलान किया है. यह इस साल लगातार तीसरी बार हुआ है जब RBI ने रेपो रेट घटाया है. अब रेपो रेट 5.5% पर आ गया है. साल 2025 की शुरुआत से अब तक कुल 100 बेसिस प्वाइंट की कटौती की जा चुकी है. फरवरी में 0.25% और अप्रैल में 0.25% कटौती के बाद, जून में यह सबसे बड़ी कटौती मानी जा रही है.

भारतीय रिजर्व बैंक के इस फैसला के बाद होम लोन समेत दूसरे सभी तरह के लोन की ब्याज दरों में कमी आने की उम्मीद है. जिससे EMI चुकाने का बोझ कम हो सकता है. एक साल में तीसरी बार RBI ने रेपो रेट में कमी की है और इस बार 0.50 अंकों की कमी करके बड़ी राहत दी है. इस रेट कट से महंगी EMI भरने वालों को बहुत बड़ी राहत मिलेगी. रेपो रेट अब 6.00% से घटकर 5.50% हों जायेगा.

रेपो रेट में कटौती से लोन की EMI घटेगी
अगर आपने होम लोन, कार लोन या पर्सनल लोन ले रखा है, तो यह फैसला आपके लिए अहम है. RBI का यह फैसला सीधा आपके बजट से जुड़ा है क्योंकि इसके बाद बैंकों की ब्याज दरों में बदलाव हो सकता है, जिससे आपकी EMI घट सकती है. अगर आपने फ्लोटिंग रेट पर लोन लिया है, तो इस कटौती का असर कुछ ही हफ्तों में आपकी EMI पर दिख सकता है. वहीं, फिक्स्ड रेट वाले लोन पर यह असर नहीं दिखेगा.

SDF को भी 5.25 कर दिया है। Bank Rate को भी 5.75 कर दिया है इससे बैंकों को जरूरी होने पर RBI से लोन लेने में भी राहत मिलेगी. RBI का मानना है कि महंगाई दर 4% से नीचे बनी हुई है और GDP ग्रोथ भी संतोषजनक बनी हुई है। RBI का रेट कम करने के निर्णय से मार्किट में खपत बढ़ेगी जिससे अर्थव्यवस्था को और गति मिलेगी. RBI का कहना है कि टैरिफ वार और युद्ध से उत्पन्न हुई स्थिति पर भी उसकी नजर बनी हुई है.
