पृथ्वी शॉ जिसे माना जाता था दूसरा ‘तेंदुलकर’, किस्मत ने मारी पलटी, मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे. ऑक्शन के लिए शॉ ने 75 लाख का बेस प्राइस रखा था. लेकिन इसके बाद भी किसी फ्रेंचाइजी ने उनके ऊपर बोली नहीं लगाई है. शॉ जिसे भारतीय क्रिकेट का दूसरा तेंदुलकर माना जाता था लेकिन अब इस बार के ऑक्शन में कोई भी फ्रेंचाइजी ने उनके ऊपर विश्वास नहीं दिखाया है. शॉ को कोई भी खरीदार नहीं मिला है. ऑक्शन के लिए शॉ ने 75 लाख का बेस प्राइस रखा था. लेकिन इसके बाद भी किसी फ्रेंचाइजी ने उनके ऊपर बोली नहीं लगाई है.
दुसरी तरफ अपनी खतरनाक गेंदबाजी से उमरान ने विश्व क्रिकेट में आतंक मचा दिया था. उमरान की तेज गेंदबाजी को देखकर फैन्स उन्हें भारत का शोएब अख्तर तक कहने लगे थे. उसे IPL ऑक्शन में नहीं मिला कोई खरीदार. आईपीएल में उमरान मलिक ने अपनी तेज गेंदबाजी से हर किसी को हैरान कर दिया था, जब कभी भी आईपीएल में सबसे तेज गेंद फेंकने की बात होगी तो उमरान मलिक का नाम भी आएगा. उमरान ने साल 2022 के आईपीएल सीजन में 157 km/h की रफ्तार के साथ गेंद फेंककर खलबली मचा दी थी.
सनराइजर्स हैदराबाद के लिए आईपीएल में खेलने वाले मलिक ने अपनी तेज गति के लिए ख्याति अर्जित की थी और भारतीय क्रिकेट में सबसे तेज गेंदबाजों में से एक बन गए हैं. लेकिन आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में उमरान मलिक को किसी ने नहीं खरीदा है. जिसने फैन्स को चौंका कर रख दिया है. उमरान मलिक का अनसोल्ड होना हैरान कर रहा है.