मध्यप्रदेश के दतिया में प्रसिद्ध पीताम्बरा पीठ में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने दर्शन कर पूजा अर्चना की. इस दौरान लालू प्रसाद यादव व्हीलचेयर पर नजर आए और दोनों नेताओं ने मां पीताम्बरा और वानखंडेश्वर महादेव की पूजा कर प्रदेश और देश की खुशहाली के लिए आशीर्वाद मांगा. इस दौरान तेजस्वी यादव ने कहा कि झारखंड में उनकी जीत ने पार्टी को मजबूती दी है और अगले वर्ष 2025 में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में भी हमारी पार्टी की जीत सुनिश्चित है.
विशेष विमान से पहुंचे दतिया
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव और उनके बेटे तेजस्वी यादव पूजा के साथ विशेष विमान से मध्य प्रदेश के दतिया पहुंचे थे. दतिया स्थित विश्व प्रसिद्ध तांत्रिक शक्तिपीठ मां पीतांबरा पर पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव और उनके बेटे तेजस्वी यादव ने की पूजा अर्चना की, यहां उन्होंने मां पीतांबरा के दरबार सहित अति प्राचीन वन खंडेश्वर महादेव का अभिषेक पूजन किया. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव का स्वास्थ्य खराब था, जिस वजह से वह व्हील चेयर पर नजर आए.
बिहार विधानसभा चुनावों में जीत हमारी होगी
तेजस्वी यादव ने मीडिया से बातचीत में कहा कि महाराष्ट्र में मिली पराजय को स्वीकार तो वहीं झारखंड में मिली जीत पर उत्साह जताया. साथ ही उन्होंने 2025 में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में भी पूरी तरह से अपनी पार्टी की जीत का दावा किया. लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव के मध्य प्रदेश दतिया दौरे पर स्थानीय कांग्रेस नेताओं ने उनकी अगवानी करते हुए स्वागत किया.