लखीमपुर खीरी में पुलिस चौकी से महज 10 कदम की दूरी पर सोमवार की शाम एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बदमाशों ने पहले युवक का पीछा किया, फिर सड़क पर 500 मीटर दौड़ाया। जान बचाने के लिए युवक एक बुक डिपो में घुस गया. तभी बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी.

सीने में गोली लगने से युवक की मौत हो गई. जबकि दुकान पर बैठा नौकर गोली लगने से घायल हो गया। इसके बाद बदमाश में हवा में फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गए। मृतक अमोघ प्रिया इलेक्ट्रॉनिक के मालिक भरत सेठ का बेटा अमोघ उर्फ देव सेठ (18 साल) है. घायल को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस आसपास के CCTV खंगाल रही है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें लगी हैं.
