पाकिस्तान के दिग्गज खिलाडी और पूर्व कप्तान पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मिस्बाह उल हक ने बेस्ट टी-20 खिलाड़ी का ऐलान किया है. मीडिया के साथ बात करते हुए पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने अबतक का सबसे बेस्ट टी-20 खिलाड़ी को चुना है. बता दें कि मिस्बाह ने कोहली, रोहित और बाबर आजम जैसे खिलाड़ी को बेस्ट टी-20 प्लेयर नहीं चुना है बल्कि भारत के जसप्रीत बुमराह को अबतक का सर्वश्रेष्ठ T20 खिलाड़ी चुना है.
बुमराह एक ऐसे गेंदबाज हैं जो पारी की शुरूआत और डेथ ओवरों में कमाल की गेंदबाजी कर बल्लेबाजों को परेशान करने में सफल रहते हैं. बुमराह इस समय भारत के ही नहीं बल्कि दुनिया के सबसे बेहतरीन गेंदबाजों में से एक हैं. यही कारण है कि मिस्बाह ने बुमराह को बेस्ट टी-20 प्लेयर चुना है.
उल्लेखनीय है कि बुमराह ने टी20 में अबतक कुल 260 विकेट ले चुके हैं. वहीं, IPL में बुमराह के नाम अबतक 145 विकेट दर्ज है.