भाजपा की टिकट पर कई कलाकार पहले भी संसद में पहुंचते रहे हैं. एक बार फिर पार्टी ने इनमें से कई पर विश्वास जताया है. भाजप ने एक बार फिर से भोजपुरी कलाकारों पर भरोसा जताते हुए इस इंडस्ट्री के बड़े नामों को पहली बार चुनाव मैदान में उतारा है. भाजपा की 194 उम्मीदवारों की पहली सूची में कई भोजपुरी स्टार शामिल हैं. इनमें मनोज तिवारी, रवि किशन, दिनेश लाल यादव निरहुआ और पवन सिंह शामिल हैं.
पवन सिंह- आसनसोल (पश्चिम बंगाल)
भाजपा ने भोजपुरी फिल्म स्टार और गायक पवन सिंह को पश्चिम बंगाल के आसनसोल से टिकट दिया है. वह पहली बार चुनाव मैदान में उतरने जा रहे हैं. फिलहाल आसनसोल से फिल्म अभिनेता और तृणमूल कांग्रेस के नेता शत्रुघ्न सिन्हा सांसद हैं. 2019 में यहां से प्लेबैक सिंगर बाबुल सुप्रियो ने बीजेपी के टिकट पर जीत दर्ज की थी. हालांकि बाद में वह भाजपा छोड़कर तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए थे, जिसके बाद उपचुनाव में इस सीट पर शत्रुघ्न सिन्हा ने तृणमूल कांग्रेस के टिकट पर जीत दर्ज की थी.
मनोज तिवारी- उत्तर-पूर्वी दिल्ली (दिल्ली)
भोजपुरी स्टार मनोज तिवारी को पार्टी ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली से टिकट देकर एक बार फिर से विश्वास जताया है. 2019 के लोकसभा चुनाव में मनोज तिवारी ने कांग्रेस उम्मीदवार और दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को साढे तीन लाख से भी अधिक वोटों से हराया था. निर्वाचन क्षेत्र में पूर्वांचल के मतदाताओं की अच्छी खासी संख्या है और उनके बीच मनोज तिवारी लोकप्रिय चेहरा हैं. वह 2014 में भी इस सीट से सांसद रह चुके हैं.
रवि किशन- गोरखपुर (यूपी)
हिंदी और भोजपुरी के जाने-माने अभिनेता और गौरखपुर के मौजूदा सांसद रवि किशन को एक बार फिर लोकसभा चुनाव का टिकट दिया है. रवि किशन गोरखपुर से सांसद हैं और पार्टी ने इसी सीट से उन पर एक बार फिर विश्वास जताया है. 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान समाजवादी पार्टी के रामभुआल निषाद को करीब तीन लाख वोटों के बड़े अंतर से हराया था.
निरहुआ- आजमगढ़ (यूपी)
भाजपा ने उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ से एक और भोजपुरी स्टार को चुनाव मैदान में उतारा है. 2019 के लोकसभा चुनाव में दिनेश लाल यादव निरहुआ को आजमगढ़ से अखिलेश यादव ने करीब ढाई लाख वोटों से हराया था. हालांकि उपचुनाव में निरहुआ ने समाजवादी पार्टी के धर्मेंद्र यादव को हराकर इस सीट पर कब्जा जमाया था. एक बार फिर पार्टी ने उन्हें यहां से उम्मीदवार बनाया है.