भारतीय क्रिकेट टीम ने दो मैचों की श्रृंखला का दूसरा टेस्ट पांच सत्र से भी कम समय में जीत लिया. केवल 107 ओवर खेले गए क्योंकि यह प्रारूप के इतिहास में अब तक का सबसे छोटा मैच बन गया. पहले दिन से ही केप टाउन में 23 विकेट गिरते ही नाटकीय दृश्य सामने आने लगे. पहले दक्षिण अफ्रीका 55 रन पर आउट हो गया, फिर भारत 153 रन पर आउट हो गया. दक्षिण अफ्रीका ने दूसरी पारी में 176 रन बनाए, मैच दूसरे दिन के दूसरे सत्र में समाप्त हुआ और भारत ने सात विकेट शेष रहते 79 रन के लक्ष्य को पार कर लिया. 23 साल में पहली बार भारत ने दक्षिण अफ्रीका में कोई टेस्ट सीरीज ड्रा कराई है.
दो दिन के टेस्ट मैच को लेकर उद्योगपति आनंद महिंद्रा की खेल पर दिलचस्प बात कह दी. आनंद महिंद्रा ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, “मुझे नहीं लगता कि मैं SA vs IND मैच को और देख सकता हूं. खेल की इस गति से उत्पन्न होने वाली जी-फोर्स को संभाल नहीं सकता…”
भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के जादुई स्पैल से भारत ने टेस्ट इतिहास के अब तक के सबसे छोटे मैच में दक्षिण अफ्रीका पर सात विकेट की जीत से दो मैच की श्रृंखला 1-1 से बराबर की. भारतीय तेज गेंदबाज बुमराह दूसरे और आखिरी टेस्ट के दूसरे दिन की सुबह ऐसा खतरनाक स्पैल डाला कि दक्षिण अफ्रीका का मध्यक्रम चरमरा गया और ऐडन मार्कराम के जुझारू शतक के बावजूद टीम लंच से ठीक पहले दूसरी पारी में 36.5 ओवर 176 रन पर ढेर हो गयी जिससे भारत को जीत के लिए 79 रन का लक्ष्य मिला.
यह लक्ष्य हालांकि सबसे मुश्किल पिच पर भी बहुत बड़ा नहीं था. युवा यशस्वी जायसवाल हालांकि अपना विकेट गंवा बैठे लेकिन कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर ने 12 ओवर में तीन विकेट पर 80 रन बनाकर टीम को पांचवें सत्र के अंदर जीत दिलायी.
यह श्रृंखला बुमराह और मोहम्मद सिराजके प्रदर्शन के लिये याद रखा जायेगा. सिराज ने अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ छह विकेट के प्रदर्शन से दक्षिण अफ्रीका को पहली पारी में 55 रन पर समेटने में मुख्य भूमिका निभायी थी.