भारतीय टीम 12 जून को मेजबान देश USA के साथ है अपना तीसरा मुकाबला खेलने जा रही है. न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में यह मुकाबला खेला जाएगा. इस मैच में दोनों टीमें जब मैदान में उतरेंगी तो उनका इरादा होगा कि वह यहां जीत हासिल कर ‘सुपर 8’ के लिए अपना टिकट पक्का करना रहेगा. टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम ने लगातार दो मैंच जीतकर अंक तालिका में अव्वल स्थान भले ही प्राप्त कर लिया है लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ जिस तरह से भारतीय बल्लेबाजों ने प्रर्दशन किया वो कतई प्रशांसा के लायक नहीं है. जिसके चलते टीम मैनेजमेंट ने बल्लेबाजी क्रम में अहम बदलाव के बारे में सोच रही है.

कैप्टन रोहित शर्मा के साथ अगले मुकाबले में युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल पारी का आगाज करते हुए नजर आ सकते हैं. जिसके चलते शिवम दुबे का टीम से पत्ता कटना तय माना जा रहा है. दरअसल, ब्लू टीम ने शुरुआती दोनों मुकाबलों में अबतक ऑलराउंडर खिलाड़ी शिवम दुबे को आजमाया है, लेकिन दोनों ही मौकों पर वह बुरी तरह से फ्लॉप हुए हैं. वहीं पारी का आगाज करते हुए विराट कोहली भी कुछ खास करिश्मा नहीं दिखा पाए हैं. ऐसे में जायसवाल की वापसी से उन्हें भी अपना पसंदीदा तीसरा स्थान प्राप्त हो जाएगा.


इनपर रहेगी मध्यक्रम की कमान
USA के खिलाफ मध्यक्रम की जिम्मेदारी विराट कोहली के साथ-साथ युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और सूर्यकुमार यादव के कंधों पर रहेगा. पंत जारी टूर्नामेंट में काफी अच्छे लय में नजर आ रहे हैं. वहीं किंग कोहली का तीसरे स्थान पर बल्लेबाजी करते हुए रिकॉर्ड बेहतरीन है. सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पंज्या की विस्फोटक बल्लेबाजी से हर कोई अच्छी तरह से वाकिफ है. वह अपने दिन पर हारी हुई बाजी भी जिताने का दम रखते हैं.

टीम कॉम्बिनेशन क्या रहेगा?
यूएसए के खिलाफ कैप्टन रोहित शर्मा 3 ऑलराउंडर के साथ मैदान में उतर सकते हैं. इसमें हार्दिक पंड्या के साथ रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल का नाम कंफर्म नजर आ रहा है. इन तीनों ही खिलाड़ियों ने अबतक टूर्नामेंट में उम्दा प्रदर्शन किया है. वहीं पेस तिकडी की बात करें तो कैप्टन रोहित शर्मा अपनी बेहतरीन पेस तिकड़ी के साथ कोई छेड़छाड़ करेंगे ये उम्मीद कम ही है. ये तीनों ही गेंदबाज अच्छे लय में नजर आ रहे हैं. इसमें जसप्रीत बुमराह की अगुवाई में मोहम्मद सिराज और अर्शदीप का नाम शामिल है.
