इजरायल-फिलिस्तीन युद्ध अब तक थमने का नाम नहीं ले रहा है. इज़राइल में पिछले सप्ताह एक म्युजिक फेस्टिवल में हमास के बंदूकधारियों ने आम लोगों पर घातक हमला किया था. जिसके बाद इजरायल भी बदले में फिलिस्तीन को मुंहतोड़ जवाब दे रहा है. इस जंग में अब तक दोनों तरफ के 3000 से ज़्यादा लोग मारे गए हैं. . हमास के हमले में इजराइल में 1,300 से अधिक लोग मारे गए हैं जबकि इजराइल की जवाबी कार्रवाई में गाजा में कम से कम 1,900 लोग मारे गए हैं.
हमास के आतंकियों के ठिकाने को नष्ट करने के लिए इजरायली सेना गाजा में एक बड़े जमीनी हमले की तैयारी कर रही है. इसके लिए फिलिस्तीन के आम नागरिकों को उस क्षेत्र से दूर चले जाने का आग्रह किया गया है. इजराइल-हमास संघर्ष के बीच इजराइल छोड़ने के इच्छुक 197 भारतीय नागरिकों का तीसरा जत्था शनिवार को एक विशेष उड़ान से स्वदेश पहुंचा. केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर ने इजराइल से निकाले गए भारतीय नागरिकों का दिल्ली में हवाई अड्डे पर स्वागत किया.
ऑपरेशन अजय’ के तहत विशेष उड़ानें उन भारतीय नागरिकों की वापसी की सुविधा के लिए 12 अक्टूबर को शुरू की गईं, जो गाजा से हमास आतंकवादियों द्वारा इजराइली शहरों पर किए गए भीषण हमलों के बाद पैदा हुए हालात के मद्देनजर स्वदेश लौटना चाहते हैं.अमेरिका ने इजरायल के खिलाफ हमास के हमले के बाद इस युद्ध को बढ़ाने के किसी भी प्रयास को रोकने के लिए पूर्वी भूमध्य सागर में एक दूसरा एयरक्राफ्ट कैरियर स्ट्राइक ग्रुप भेजा है. अमेरिका का कहना है कि वह इस युद्ध में इज़रायल के साथ खड़ा है.