सरकार ने टोल टैक्स की वसूली के लिए फास्टैग नियम में बदलाव किए हैं. भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम यानि NPCI ने
सरकार के द्वारा 1 अगस्त से टोल टैक्स वसूली के लिए नए फास्टैग नियम लागू कर दिए हैं. जी हां अगर आपने भी अपना फास्टैग अपटडेट नहीं किया है तो तुरंत करा लें वरना आने वाले समय में दिक्कतों का सामना करना पड सकता है. फास्टैग यूजर्स के लिए नए नियमों और विनियमों का पालन करना अनिवार्य है. हाइवे से होकर गुजरने के दौरान किसी भी परेशानी से बचने के लिए आपको नए नियमों को जान लेना बेहद आवश्यक है. तो आइए हम आपको बताते हैं कि फास्टैग के कौन-कौन से नए नियम लागू किए गए हैं.
FASTag KYC अपडेट करने की अंतिम तारीख
31 अक्टूबर, 2024 तक 3 से 5 साल पहले जारी किए गए सभी फास्टैग के लिए केवाईसी करना अनिर्वाय होगा. अपडेट फास्टैग के नए नियम के तहत यूजर्स को अपना केवाईसी अपडेट करना होगा.
फास्टैग ऑनलाइन अपडेट कैसे करें
सबसे पहले IHMCL की वेबसाइट fastag.ihmcl.com पर जाएं उसके बाद यहां रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के जरिये लॉग-इन करें. जिसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर ओटीपी आयेगा जिसे और कैप्चा कोड भरें. सबमिट करने के बाद एक नया विंडो खुलेगी. यहां My Profile पर क्लिक करें, इसके बाद FASTag केवाईसी स्टेटस देखें, KYC सेक्शन में जाकर Customer Type चुनें, इसके बाद सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स के साथ डिटेल्स भरें. ये प्रोसेस पूरा करने के बाद आपका FAStag अपडेट हो जाएगा.
नए फास्टैग नियमों के तहत ये जानकारी देनी होगी
वहीं, फास्टैग नियमों में बदलाव के बाद अब यूजर्स को अपने वाहन की पूरी जानकारी देनी होगी. वाहन के रजिस्ट्रेशन नंबर, चेसिस नंबर और मालिक के मोबाइल नंबर को इससे लिंक करना होगा. वहीं जिन लोगों ने हाल ही में कोई नया वाहन खरीदा है, तो उनको तीन महीने का समय दिया जाएगा.ऐसे यूजर्स को 90 दिनों के अंदर फास्टैग पर रजिस्ट्रेशन नंबर अपडेट करना जरूरी है. इसके अलावा यूजर्स को वाहन की तस्वीर भी अपलोड करनी होगी. तस्वीर में वाहन के आगे का हिस्सा बिल्कुल स्पष्ट होना चाहिए.