2024 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे बीजेपी के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन ने कांग्रेस के महा विकास अघाड़ी गठबंधन पर प्रचंड जीत लेकर आयी है. लेकिन चुनाव परिणाम के बाद सबकी निगाहें इस बात पर टिकी है कि महाराष्ट्र का CM कौन होगा?
महाराष्ट्र का CM कौन होगा?
महाराष्ट्र का CM को लेकर बीजेपी नेता देवेन्द्र फडणवीस ने कहा कि महायुति में शामिल दलों के नेता फैसला करेंगे. उन्होंने कहा कि गठबंधन नेताओं को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने निर्देश दिया था कि मुख्यमंत्री का चयन सभी के बीच परामर्श के बाद किया जाएगा.
‘मुख्यमंत्री पद को लेकर कई विवाद नहीं’
देवेन्द्र फडणवीस ने कहा कि इस बात पर कोई विवाद नहीं होगा कि मुख्यमंत्री कौन होगा. यह पहले दिन से तय था कि चुनाव के बाद तीनों दलों के नेता एक साथ बैठेंगे और इस पर फैसला करेंगे. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के लोगों ने दिखा दिया है कि एकनाथ शिंदे की पार्टी ही बालासाहेब ठाकरे की असली शिवसेना है.
फडणवीस ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के परिणाम बताते हैं कि राज्य प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का समर्थन करता है. उन्होंने महिला मतदाताओं को भी धन्यवाद दिया है फडणवीस ने कहा ने कहा कि जनता ने झूठा विमर्श गढ़ने और धर्म के आधार पर मतदाताओं को बांटने के विपक्ष के प्रयासों को विफल कर दिया. भाजपा की टीम और पार्टी के नेताओं के समर्थन से विपक्ष के चक्रव्यूह को तोड़ने में सफल रहे.