टेक्नोलॉजी पर हद से ज्यादा भरोसा जानलेवा हो सकता है जी हां आप सही सुन रहे है गूगल मैप के सहारे अपने गंतव्य की ओर जा रहे दो भाई समेत तीन लोग काल के गाल में समा गए. दरअसल गलत GPS लोकेशन के चलते बरेली को बदायूं से जोड़ने के लिए बन रहे निर्माणाधीन पुल से कार नीचे गिरी गई. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. ये मामला बरेली के फरीदपुर के खलपुर इलाके का है, जीपीएस सिस्टम के भरोसे चल रही गाड़ी पुल से नीचे गिर गई जिसमे दो भाइयों समेत तीन लोगों की मौत हो गई.
गाड़ी मे सवार फर्रुखाबाद के विवेक कुमार और अमित थे. गाड़ी दातागंज की ओर से गूगल मैप के सहारे आ रही थी. बताया जा रहा है की तभी अधूरे पुल पर चढ़ गई और नीचे जा गिरी. जब ग्रामीणों ने सुबह घटनास्थल पर जाकर देखा तो आसपास खून पड़ा हुआ था. गाड़ी में देखा तो तीनों की मौत हो चुकी थी. इसकी सूचना पुलिस को दी गई. उसके बाद तीनों की शिनाख्त हुई. परिवार के लोगों का कहना है कि सभी लोग गांव में एक शादी में शामिल होने के लिए आ रहे थे.
क्या यह लापरवाही का मामला है?
परिजनों का कहना है कि ये लापरवाही का मामला है, सरकार को इसकी जिम्मेदारी लेनी होगी. परिजनों ने बताया कि ये सभी लोग गांव में शादी में आ रहे थे, तभी रास्ते में इनका एक्सीडेंट हो गया. प्रशासन की लापरवाही से इन लोगों की जान गई है. अगर समय पर बैरिकेटिंग कर दी गई होती तो इन लोगों को कुछ नहीं होता.