यूपी के सोनभद्र में एक अपहरण टॉक ऑफ दी टाउन बन गई है. 4 दिन से लापता हाई स्कूल की 19 वर्षीय छात्रा के मामलें में तब नया मोड आ गया जब लडकी के भाई के मोबाइल पर छात्रा का वीडियो आया, जिसमें लडकी के हाथ पैर बंधे अवस्था में दिखी और परिवार वालों से बचाने की गुहार लगा रही है. 19 वर्षीय छात्रा के भाई के मोबाइल पर छात्रा का भेजा वीडियो और 10 लाख न मिलने पर छात्रा की हत्या करने की अपहरणकर्ताओं ने दी धमकी. म्योरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की घटना है, दरअसल वीडियो आने से पहले छात्रा के लापता होने पर विंढ़मगंज क्षेत्र के एक युवक पर छात्रा को भगाने का परिजनों ने लगाया था आरोप और मामले में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपी युवक को किया था गिरफ्तार . युवक की गिरफ्तारी के बाद छात्रा का जान बचाने के गुहार लगाने का वीडियो सामने आया है.
बताया जा रहा है कि 19 नवंबर को युवती अपनी सहेली के घर गई थी और फिर नहीं लौटी. बेटी के घर नहीं लौटने के बाद परिवार ने तुरंत पुलिस में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई. बाद में अपहरणकर्ताओं ने युवती के भाई के मोबाइल पर वीडियो भेजकर 10 लाख फिरौती मांगी है. अपहरण कर्ताओं द्वारा छात्रा का वीडियो जारी करने के बाद पुलिस महकमें में मचा हड़कंप. इधर छात्रा के सकुशल बारामदगी में पुलिस जुटी है.