अमेरिकी सुपरमॉडल जीजी हदीद को गांजा रखने के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है. वह दोस्त के साथ केमैन आयलैंड्स पहुंची थीं. हालांकि बाद में उनको जमानत पर रिहा कर दिया गया. मीडिया की रिपोर्टों के मुताबिक, 28 वर्षीय सुपरमॉडसल को कथित तौर पर 10 जुलाई को केमैन आयलैंड्स के ओवन रॉबर्ट्स इंटरनेशनल एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया था. वह दोस्त के साथ प्राइवेट प्लेन से यहां पहुंची थीं. इसकी जानकारी लोकल आउटलेट केमैन मार्ल रोड ने दी है.
जीजी हदीद और उनकी दोस्त को गांजा लाने और उनके इस्तेमाल का सामान लाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. उन्हें वहां से प्रिजनर डिटेंशन सेंटर लाया गया जहां से उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया. दो दिन बाद 12 जुलाई को दोनों कोर्ट में औपचारिक तौर पर आरोप तय किए गए और उन पर 1000 अमेरिकी डॉलर का जुर्माना लगा. उन पर कोई भी आरोप तय नहीं किए गए है.
जीजी हदीद के पास जो गांजा था, उसे न्यूयॉर्क से मेडिकल लाइसेंस के तहत खरीदा गया था. इस बात की जानकारी जीजी की टीम ने ई!न्यूज को दी है. 2017 के बाद से इसका ग्रैंड केमैन में इस्तेमाल भी कानूनी है. उनके रिकॉर्ड एकदम क्लियर हो गए हैं.