नए साल की बधाई देने के चक्कर में कहीं आप धोखाधड़ी का शिकार न हो जाएं। साइबर ठग वॉट्सऐप और ई-मेल पर हैप्पी न्यू ईयर नए वर्ष की शुभकामनाएं का पीडीएफ फाइल व लिंक का संदेश भेज सकते हैं। किसी भी अनजान नंबर से आए पीडीएफ फाइल व लिंक को क्लिक न करें। साइबर ठग फ्री ऑफर का लालच देकर ठगने की कोशिश कर सकते हैं।
नया साल आने की खुशी कहीं आपके के लिए गम में ना बदल जाए इसके लिए सावधान रहें और सुरक्षित रहें. दरअसल आने वाला साल में साइबर अपराधी आपके व्हाट्सएप पर हैप्पी न्यू ईयर की शुभकामनाएँ भेज सकते हैं जिसमें एक नए APK फ़ाइल टाइप मैलवेयर का लिंक हो सकता है. इसमें लिखा होगा कि “आप अपने दोस्तों को अपने नाम से हैप्पी न्यू ईयर ग्रीटिंग कार्ड भेज सकते हैं. अगर आप चाहें तो कार्ड पाने के लिए साथ में दिए गए लिंक पर क्लिक करें”. अगर आपको ऐसा कोई लिंक भेजा जाता है तो उस लिंक पर बिल्कुल भी क्लिक न करें.
आपका फोन साइबर अपराधियों द्वारा हैक कर लिया जाएगा और एक्सेस उनके पास चला जाएगा। इसके बाद जो होता है वह यह है कि आपका मोबाइल डेटा, आपकी गैलरी, आपके कॉन्टैक्ट नंबर चोरी हो जाते हैं, आपके बैंक अकाउंट की डिटेल चोरी हो जाती है और फिर आप भावनात्मक या वित्तीय धोखाधड़ी में फंस सकते हैं.इसलिए कृपया सावधान रहें और इनमें से किसी भी हैप्पी न्यू ईयर रेडीमेड लिंक पर क्लिक न करें.
साइबर ठग वॉट्सऐप और ई-मेल पर हैप्पी न्यू ईयर नए वर्ष की शुभकामनाएं का पीडीएफ फाइल व लिंक का संदेश भेज सकते हैं. किसी भी अनजान नंबर से आए पीडीएफ फाइल व लिंक को क्लिक न करें। साइबर ठग फ्री ऑफर का लालच देकर ठगने की कोशिश कर सकते हैं.