पंजाब बठिंडा में भयानक सड़क हादसा हो गया है. यहां बठिंडा में भारी बारिश के चलते यात्रियों से भरी एक बस नाले में गिर गई. हादसे में अब तक 8 लोगों की मौत की खबर है, जबकि 24 से ज्यादा लोग घायल हैं। मौके पर NDRF की टीम बचाव के लिए पहुंची है.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर पोस्ट करते हुए लिखा- ‘बठिंडा, पंजाब में एक बस दुर्घटना में अनेक लोगों की मृत्यु के समाचार से मुझे गहरा दुख हुआ. मैं सभी शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहन संवेदना व्यक्त करती हूं और ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि इस दुर्घटना में घायल हुए सभी लोग शीघ्र स्वस्थ हों.’
पंजाब के सीएम भगवंत मान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर पोस्ट करते हुए लिखा- बठिंडा के तलवंडी साबो रोड पर स्थित लसाड़ा ड्रेन में एक निजी बस के हादसाग्रस्त होने की दुखदाई खबर मिली. प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद हैं. घायलों को हस्पताल पहुंचा दिया गया है, बचावकार्य जारी है, पल-पल की अपडेट ले रहे हैं. मैं परमात्मा से दिवगंत आत्माओं की शांति और ज़ख्मी हुए यात्रियों की जल्दी सेहतयाबी के लिए प्रार्थना करता हूं.