एयरलाइन कंपनी Vistara अपने ब्रांड के तहत 11 नवंबर को आखिरी फ्लाइट को ऑपरेट करने जा रही है. ऐसा क्यो हुआ कि आखिरकार विस्तारा एयरलाइन कंपनी को अपना टिकट बुकिंग बंद करनी पडी. दरअसल एअर इंडिया और विस्तारा के मर्जर के लिए सिंगापुर एयरलाइंस को एफडीआई की मंजूरी मिल गई है.

गौरतलब है कि विस्तारा एअर इंडिया और सिंगापुर एयरलाइंस का ज्वाइंट वेंचर है. इसके विलय के पूरा होने पर विस्तारा के सभी विमानों को एयर इंडिया के ऑपरेशन में इंटीग्रेट कर दिया जाएगाा. विस्तारा ने साफ कहा है कि 3 सितंबर के बाद न तो कोई बुकिंग होगी और न ही 12 नवंबर से विस्तारा की कोई उड़ान जाएगी.

कब है विस्तारा की आखिरी उड़ान?
टाटा विस्तारा ने शुक्रवार को प्रेस रिलीज में कहा- 3 सितंबर 2024 के बाद पैसेंजर्स विस्तारा की फ्लाइट की बुकिंग नहीं कर पाएंगे. कंपनी की सभी सेवाएं एयर इंडिया की वेबसाइट पर मिलेगी. इसके बाद विस्तारा की सभी फ्लाइट एयर इंडिया के अंतर्गत संचालित होंगी. इस एयरलाइंस की 11 नवंबर को होगी आखिरी फ्लाइट और 3 सितंबर से टिकटों की बुकिंग होगी बंद.

पहले से बुक कराए टिकट का क्या होगा?
विस्तरा ने साफ कहा है कि जिन यात्रियों ने 3 सितंबर से पहले टिकट बुक कराया होगा या जो अभी बुक कराएंगे, उन्हें 11 नवंबर तक उड़ान की इजाजत दी जाती है. इसके बाद विस्तारा के तहत कोई उड़ान नहीं जाएगी. विस्तारा के सीईओ का कहना है कि इस विलय के बाद यात्रियों को एयर इंडिया का ज्यादा बड़ा नेटवर्क और फ्लीट मिलेगा. हम इस नई शुरुआत को लेकर काफी उत्साहित हैं.
