उत्तर प्रदेश के संत कबीरनगर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां पति ने अपनी पत्नी को उसके प्रेमी से शादी करने की अनुमति दे दी. यह घटना तब हुई जब 2017 में शादी करने वाले कल्लू को अपनी पत्नी राधिका के अतीत के बारे में पता चला. कल्लू ने बिना किसी विवाद के राधिका को अपनी मर्जी से जिंदगी जीने की इजाजत दी और अपने 7 साल के बेटे आर्यन और छोटी बेटी की परवरिश की जिम्मेदारी खुद पर ले ली. इसके बाद गांव के मंदिर में कल्लू ने अपनी पत्नी की उसके प्रेमी से शादी करवा दी.


इस विवाह के गवाह न सिर्फ कल्लू और उसके बच्चे बने, बल्कि पूरा गांव भी इस अनोखी शादी का साक्षी बना. पति ने खुद ही अपनी पत्नी को विदा कर दिया, जिसके बाद यह मामला चर्चा का विषय बन गया. पति ने कोर्ट से शपथ पत्र बनवाने के बाद मंदिर में पत्नी का प्रेमी के साथ खुद ही विवाह कराया. महिला ने 2 बच्चों और पति को छोड़कर अपने प्रेमी का थामा हाथ शादी रचा ली.
