ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने ऐसे दो महान क्रिकेटरों के नाम बताएं हैं जो वर्तमान क्रिकेट में तीनों फॉर्मेट में खेलते तो दुनिया को अपने परफॉर्मेंस से हैरान कर देते. पूर्व ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर दो महान खिलाड़ियों का चुनाव किया है. दरअसल, फैन्स के सवाल का जवाब देते हुए ली ने दो महान क्रिकेटरों के नाम को लेकर अपनी राय दी है.
![ब्रेट ली इन दो प्लेयर चुनी T-20 के दुनिया के दो महान क्रिकेटर, जो आज खेलते तो विश्व क्रिकेट में रिकॉर्ड को तोड देते ! 1 Screenshot 2025 02 11 230052](https://nayenews.com/wp-content/uploads/2025/02/Screenshot-2025-02-11-230052.png)
ब्रेट ली ने पहले नंबर पर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज डेनिस लिली का चुनाव किया है. ली ने डेनिस लिली को लेकर कहा कि, “अगर डेनिस लिली तीनों फॉर्मेट में खेलते तो विश्व क्रिकेट में अपने नाम काफी विकेट चटकाते.” डेनिस लिली के करियर की बात करें तो इस पूर्व गेंदबाज ने 70 टेस्ट खेलकर कुल 355 विकेट लिए थे. वहीं, वनडे में लीली के नाम 103 विकेट दर्ज रहे. साल 1971 से लेकर 1988 तक डेनिल लीली ऑस्ट्रेलिया के लिए खेले.
![ब्रेट ली इन दो प्लेयर चुनी T-20 के दुनिया के दो महान क्रिकेटर, जो आज खेलते तो विश्व क्रिकेट में रिकॉर्ड को तोड देते ! 2 Screenshot 2025 02 11 230105](https://nayenews.com/wp-content/uploads/2025/02/Screenshot-2025-02-11-230105.png)
वहीं ब्रेट ली ने बल्लेबाज के रुप में पूर्व वेस्टइंडीज दिग्गज विविलयन रिचर्ड्स को जगह दी हैं. जिन्होंमे ने अपने करियर में 121 टेस्ट मैच खेले और कुल 8540 रन बनाने में सफल रहे. विविलयन रिचर्ड्स ने टेस्ट में 50.23 के औसत के साथ रन बनाने में सफलता हासिल की. वनडे में वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ने 187 मैच में 6721 रन बनाए. वनडे में सर विविलयन रिचर्ड्स ने 47.00 के औसत के साथ रन बनाए. विवियन रिचर्ड्स ने इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 35 शतक लगाए थे.
![ब्रेट ली इन दो प्लेयर चुनी T-20 के दुनिया के दो महान क्रिकेटर, जो आज खेलते तो विश्व क्रिकेट में रिकॉर्ड को तोड देते ! 3 Screenshot 2025 02 11 230201](https://nayenews.com/wp-content/uploads/2025/02/Screenshot-2025-02-11-230201.png)