भारत की रैंकिंग में गिरावट आई है. वह 2024 की लिस्ट में 3 पायदान गिरकर 96वें नंबर पर आ गया है. जी हां आप सही सुन रहे है, ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल ने 11 फरवरी को अपनी 180 देशों की करप्शन रिपोर्ट जारी की है. जिसमें 2023 में भारत 93वें नंबर पर था, 3 पायदान गिरकर 96वें नंबर पर आ गया है. अब इसका मतलब भारत में करप्शन लगातार बढ़ा है.

एक बड़े मीडिया हाउस द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक पड़ोसी देश चीन 76वें नंबर पर बरकरार है. उसकी रैंकिंग में 2 साल से बदलाव नहीं आया है. रैंकिंग के अनुसार डेनमार्क सूची में पहले नंबर पर बना हुआ है. वहां सबसे कम भ्रष्टाचार है. फिनलैंड दूसरे और सिंगापुर तीसरे नंबर पर है. साउथ सूडान (180) सबसे करप्ट देश है.

जारी की गई रैंकिंग में 1 नंबर पर रहने वाले देश में कम भ्रष्टाचार माना जाता है तो वहीं 180वें नंबर पर रहने वाले देश में सबसे ज्यादा भ्रष्ट माना जाता है. डेनमार्क सूची में पहले नंबर पर है तो वहीं साउथ सूडान सूची में 180 पायदान पर सबसे करप्ट देश है.
