महिला हाउस वाइफ हो या फिर वर्किंग, मां बनना किसी भी औरत के लिए एक खूबसुरत सा एहसास होने के साथ साथ बहुत बड़ी जिम्मेदारी भी होती है. उनके लिए एक वक्त पर बच्चे और काम दोनों को संभालना काफी मुश्किल हो जाता है, लेकिन आज के इस लेख में हम बॉलीवुड और टीवी जगत की उन अभिनेत्रियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो बेहद कम उम्र में ही मां बन गई थीं। इसमें से जहां कुछ ने प्रेग्नेंसी के बाद काम से ब्रेक ले लिया तो कुछ ने इंडस्ट्री में अपना पैर जमाए रखा था.
डिंपल कपाड़िया
बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री डिंपल कपाड़िया आज भी फिल्मों में काफी सक्रिय हैं और अपने अभिनय से दर्शकों का मनोरंजन कर रही हैं. कम उम्र में मां बनने वाली अभिनेत्रियों की लिस्ट में डिंपल का नाम भी शामिल है. आपको बता दें कि अभिनेत्री ने महज 17 साल की उम्र में ही ट्विंकल खन्ना को जन्म दिया था. फैंस भी दोनों को अक्सर बहनों की उपाधि देते हैं.
मौसमी चटर्जी
अभिनेत्री मौसमी चटर्जी बॉलीवुड की लोकप्रिय अभिनेत्रियों की लिस्ट में शामिल हैं. मौसमी आज भी काफी तगड़ी फैन फॉलोइंग रखती हैं और दर्शक उनको स्क्रीन पर देखने के लिए भी काफी बेताब रहते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अभिनेत्री मौसमी ने 18 वर्ष की उम्र में बेटी को जन्म दिया था। बता दें कि एक्ट्रेस ने प्रेग्नेंसी के दौरान रेप सीन शूट किया था, जिसके बाद वह फूट-फूटकर रोई थीं.
उर्वशी ढोलकिया
टीवी की जानी मानी अभिनेत्री उर्वशी ढोलकिया अब अभिनय की दुनिया से दूर हो गई है, लेकिन उनके कोमोलिका के किरदार को आज भी दर्शक काफी याद करते हैं. आपको बता दें कि उर्वशी ढोलकिया ने 19 वर्ष की उम्र में दोनों जुड़वा बेटों को जन्म दिया था। अभिनेत्री ने भी बताया कि उनकी शादी महज 16 वर्ष की आयु में ही हो गई थी.
भाग्यश्री
बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री भाग्यश्री अपनी खूबसूरती के अलावा अपने अभिनय को लेकर भी खूब जानी जाती हैं. आपको बता दें कि ‘मैंने प्यार किया’ एक्ट्रेस भाग्यश्री की शादी बेहद कम उम्र में हो गई थी. खबरों की मानें तो तो 18 वर्ष की उम्र में ही वह गर्भवती हो गई थीं.