उत्तर प्रदेश के लखनऊ में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार को पीडीए साइकिल यात्रा निकाली थी, साइकिल यात्रा पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से जनेश्वर मिश्र पार्क तक जाने वाली थी. लेकिन यात्रा के दरमियान सपा नेता और पूर्व छात्रसंघ रवि भूषण राजन यादव को हार्ट अटैक आ गया. अखिलेश यादव ने उन्हें मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां उनकी मौत हो गई है.
रवि भूषण राजन सपा के कर्मठ नेता के रुप में जाने जाते थे. इन्होंने अपनी राजनीति की शरूआत लखनऊ केकेसी कॉलेज में छात्र नेता के रूप में की थी. केकेसी कॉलेज में छात्रसंघ के अध्यक्ष की जिम्मेदारी भी बखूबी निभाई थी.