अभिनेत्री और भाजपा सांसद कंगना रनौत की एक इंस्टा पोस्ट खूब वायरल हो रहा है. कंगना के इस पोस्ट में में एक महिला सुरक्षाकर्मी पीएम मोदी के साथ दिख रही है जिसे महिला सशक्तिकरण का एक बड़ा उदाहरण बताया जा रहा है. फोटो में, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक महिला कमांडो के साथ चलते हुए दिखाई दे रहे हैं. महिला कमांडो बेहद गंभीर और सतर्क नजर आ रही हैं. धीरे-धीरे ये फेसबुक से लेकर एक्स और लिंक्डइन तक वायरल हो गई.
सोशल मीडिया पर कई लोगों ने अनुमान लगाया कि यह महिला कमांडो विशेष सुरक्षा समूह यानी SPG का हिस्सा हो सकती हैं. SPG एक विशेष बल है, जिसे प्रधानमंत्री, पूर्व प्रधानमंत्री और उनके निकटतम परिवार के सदस्यों को निकट सुरक्षा प्रदान करने का कार्य सौंपा जाता है. कुछ महिला एसपीजी कमांडो भी ‘क्लोज प्रोटेक्शन टीम’ का हिस्सा भी हैं.एडवांस्ड डेप्लॉयमेंट के तौर पर SPG की ये महिला कमांडो किसी महिला गेस्ट की फ्रिस्किंग के लिए गेट पर तैनात होती हैं. इसके साथ ही एसपीजी की महिला कमांडो पार्लियामेंट में पहले से ही प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर आने जाने वालों पर नजर रखती हैं या फिर कोई महिला गेस्ट जब पीएम से मिलने आती है तो उनकी निगरानी, फ्रिस्किंग और PM तक गेस्ट को पहुंचाने का काम करती हैं.
यही नहीं जब प्रधानमंत्री विदेश यात्रा पर जाते हैं तो उस दौरान भी महिला एसपीजी कमांडो को विदेश भी भेजा जाता है, जो वहां एडवांस सेक्योरिटी लायजन के लिए काम करती हैं. इसके साथ ही वहां पर वह एडवांस्ड डेप्लॉयमेंट के तौर पर जाकर सुरक्षा के तमाम पहलुओं पर अधिकारियों की मदद करती हैं. इस समय एसपीजी में करीब 100 के आसपास महिला कमांडो हैं. इसके साथ ही एडवांस सेक्योरिटी लायजन में भी इनको तैनात किया जाता है. यही नहीं सेना में भी अब कई महत्वपूर्ण पदों पर महिलाएं मौंजूद हैं.