भारतीय कुश्ती महासंघ यानि WFI के पूर्व अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों में कोई कार्रवाई नहीं होने और डब्ल्यूएफआई पर उसका वर्चस्व कायम रहने के खिलाफ दिग्गज पहलवानों का विरोध जारी है. साक्षी मलिक के संन्यास लेने और बजरंग पुनिया के पद्मश्री लौटाने के बाद अब विनेश फोगाट ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर मेजर ध्यानचंद खेल रत्न और अर्जुन अवॉर्ड लौटाने का ऐलान किया है.
साक्षी मलिक के बाद एक और महिला पहलवान विनेश फोगाट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक खत लिखा है और इसके साथ ही उन्होंने ऐलान किया है कि वो अपना खेल रत्न और अर्जुन अवॉर्ड वापस करेंगी.
विनेश फोगाट की यह घोषणा साक्षी मलिक के कुश्ती से संन्यास लेने की घोषणा करने और बजरंग पुनिया द्वारा अपना पद्मश्री लौटाने के एक हफ्ते से भी कम समय आया है. बता दें, विनेश फोगाट उन पहलवानों में शामिल थीं, जिन्होंने भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था.