बॉलीवुड एक्ट्रेस और पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर इन दिनों छुट्टियों का लुत्फ उठा रही हैं. उन्होंने अपनी लेटेस्ट तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं. जिसमें वह ब्लैक ट्रांसपेरेंट मोनोकिनी में नजर आ रही हैं. खुले बाल, हल्का मेकअप और पास में वाइन का गिलास लिए मानुषी की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
तस्वीरों में मानुषी कभी किसी बड़ी झील के किनारे क्रूज का मजा लेती नजर आ रही हैं तो कभी अपने दोस्तों के साथ बोट पर सैर करती नजर आ रही हैं। इन तस्वीरों के कैप्शन में उन्होंने खुद को ‘वॉटर बेबी’ बताया है.
मानुषी की तस्वीरें फैंस को काफी पसंद आईं
इन तस्वीरों पर फैंस दिल खोलकर अपना प्यार लुटा रहे हैं। एक प्रशंसक ने लिखा, “आपका स्टाइल वाकई अद्भुत है।”वहीं दूसरे ने लिखा, ‘आपने सच में आग लगा दी।’ मानुषी छिल्लर अपने फैशन सेंस और ग्लैमरस अंदाज के लिए जानी जाती हैं। उनकी छुट्टियां और तस्वीरें उनके प्रशंसकों के लिए किसी सौगात से कम नहीं हैं.