IPL के इस संस्करण में हैदराबाद से हारने के बाद लखनऊ के मालिक संजीव गोयनका के साथ केएल राहुल के हुए विवाद के बाद ऐसी संभावना जताई जा रही है कि केएल राहुल से टीम की कप्तानी छीनी जा सकती है. राहुल के अलावा 3 ऐसे भी खिलाड़ी हैं जिनका जारी सीजन में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. उम्मीद जताई जा रही है उनकी टीमें भी उनसे कप्तानी छीन सकती हैं.
![IPL 2024 के बाद केएल राहुल ही नहीं, इन 3 कप्तानों की भी कप्तानी से हटाया जाना है तय! 1 KL Rahul and Sanjiv Goenka](https://nayenews.com/wp-content/uploads/2024/05/KL-Rahul-and-Sanjiv-Goenka-1024x576.jpg)
केएल राहुल के बाद जिस खिलाड़ी को लखनऊ टीम का कप्तान बनाए जाने की चर्चा चल रही है. उस लिस्ट में सबसे पहला नाम कैरेबियन विकेटकीपर और धाकड बल्लेबाज निकोलस पूरन का नाम सामने आ रहा है. निकोलस पूरन फिलहाल टीम के उपकप्तान है.
![IPL 2024 के बाद केएल राहुल ही नहीं, इन 3 कप्तानों की भी कप्तानी से हटाया जाना है तय! 2 1680527636041 KL Rahul and Nicholas pooran](https://nayenews.com/wp-content/uploads/2024/05/1680527636041_KL-Rahul-and-Nicholas-pooran.jpeg)
IPL 2022 से एंट्री करने वाली लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए शुरुआती तीनो सीजन में केएल राहुल ने अगुवाई की है. हालांकि, 2024 में एसआरएच के खिलाफ मिली बड़ी शिकस्त के बाद उनको कप्तानी से हटाए जाने की चर्चा जोरो पर है. जारी सीजन में राहुल के बल्ले से रन तो निकल रहे हैं, लेकिन उनकी स्ट्राइक रेट एक बड़ी समस्या बनी हुई है. क्रिकेट एक्सपर्ट का मानना है शायद ही अगले सीजन में फ्रेंचाइजी उनपर दाव भी लगाए.
![IPL 2024 के बाद केएल राहुल ही नहीं, इन 3 कप्तानों की भी कप्तानी से हटाया जाना है तय! 3 109438077 1](https://nayenews.com/wp-content/uploads/2024/05/109438077-1-1024x576.jpg)
हलांकि जारी सीजन में राहुल की कप्तानी पर ही सवाल नहीं उठ रहे हैं. तीन ऐसी और टीमें हैं जिनके कप्तानो का हाल बेहाल है. उम्मीद जताई जा रही है अगले सीजन में उन्हें भी कप्तानी से हटाया जा सकता है.
![IPL 2024 के बाद केएल राहुल ही नहीं, इन 3 कप्तानों की भी कप्तानी से हटाया जाना है तय! 4 untitled design 2024 05 09t110548 1715233135](https://nayenews.com/wp-content/uploads/2024/05/untitled-design-2024-05-09t110548-1715233135-1024x576.jpg)
शिखर धवन
धवन की अगुवाई में पंजाब किंग्स का प्रदर्शन अबतक कुछ खास नहीं रहा है. यही नहीं मौजूदा सीजन में वह चोटिल होने की वजह से अक्सर मैदान से बाहर ही रहे हैं. धवन की बल्लेबाजी निरंतरता में भी गिरावट देखी जा रही है. ऐसे में नहीं लगता है कि फ्रेंचाइजी अगले साल के लिए उनपर दाव नहीं लगाएगी.
![IPL 2024 के बाद केएल राहुल ही नहीं, इन 3 कप्तानों की भी कप्तानी से हटाया जाना है तय! 5 Shikhar Dhawan PBKS 1](https://nayenews.com/wp-content/uploads/2024/05/Shikhar-Dhawan-PBKS-1-1024x560.jpg)
हार्दिक पंड्या
IPL 2024 में पहली बार कप्तान बने हार्दिक पंड्या की अगुवाई में मुंबई टीम का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा. हाल यह है कि वह अपने 2 मुकाबले शेष रहते हुए ही प्लेऑफ की रेस से बाहर चो चुकी है. यही नहीं उनके कप्तान बनने से टीम का माहौल भी खराब हुआ है. खासकर जसप्रीत बुमराह, रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव जैसे खिलाड़ी काफी नाराज हैं. ऐसे में बेहद कम संभावना है कि वह अगले सीजन में भी एमआई की दोबारा कप्तानी करते हुए नजर आएं.
![IPL 2024 के बाद केएल राहुल ही नहीं, इन 3 कप्तानों की भी कप्तानी से हटाया जाना है तय! 6 Hardik Pandya IPL](https://nayenews.com/wp-content/uploads/2024/05/Hardik-Pandya-IPL-1024x576.jpg)
फाफ डु प्लेसिस
मुंबई और पंजाब की तरह ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का भी जारी सीजन में हाल है. डु प्लेसिस का बल्ला तो आईपीएल 2024 में ठीक ठाक चल रहा है, लेकिन उनकी कप्तानी में भारी कमी नजर आ रही है. यही वजह है कि टीम प्लेऑफ की रेस से करीब-करीब बाहर हो चुकी है. ऐसे में आरसीबी की टीम भी अगले सीजन में एक नए कप्तान के साथ नजर आ सकती है.
![IPL 2024 के बाद केएल राहुल ही नहीं, इन 3 कप्तानों की भी कप्तानी से हटाया जाना है तय! 7 FAF DU PLESSIS RCB NEW CAPTAIN 1](https://nayenews.com/wp-content/uploads/2024/05/FAF-DU-PLESSIS-RCB-NEW-CAPTAIN-1.jpg)