KKR यानि कोलकाता नाइट राइडर्स द्वारा IPL की मेगा नीलामी में 23.75 करोड़ रुपये में खरीदे गए वेंकटेश अय्यर ने टीम कप्तानी की चुनौती लेने और श्रेयस अय्यर की जगह लेने में “बहुत खुश” होंगे. कोलकाता नाइट राइडर्स ने साल 2024 के आईपीएल विजेता कप्तान श्रेयस अय्यर को यहां मेगा नीलामी में नहीं रखने का फैसला किया और वेंकटेश को हासिल करने के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ पूरी तरह बोली लगाई और आईपीएल ऑक्शन की तीसरी सबसे बड़ी बोली लगी.
वेंकटेश ने नौ टी-20 और दो वनडे मैचों में भारतीय टीम का हिस्सा रहे हैं. श्रेयस अय्यर पंजाब किंग्स, 26.75 करोड़ में और ऋषभ पंत को लखनऊ सुपर जायंट्स, 27 करोड़ रुपये में नीलामी हुई. हाल ही में संपन्न हुए IPL के मेगा ऑक्शन में अजिंक्य रहाणे को कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें 1.5 करोड़ के बेस प्राइस पर ख़रीदा था और अब वो कप्तान की रेस में सबसे आगे और पहली पसंद बताये जा रहे हैं.
जी हां 90% ये बात कन्फर्म है की KKR का अगला कप्तान अजिंक्य रहाणे होंगे “. टाइम्स ऑफ़ इंडिया के रिपोर्ट के मुताबिक सूत्रों के हवाले से खबर सामने आई है की कोलकाता अब अपने नए कप्तान की तलाश को पूरा करते हुए एक नाम पर पहुँच गई है और वो नाम वेंकटेश अय्यर नहीं बल्कि अजिंक्य रहाणे हैं जो सभी नामों में सबसे आगे दिखाई दे रहे हैं.
अजिंक्य रहाणे कि बात करें रहाणे भारत के नेशनल टीम से बाहर है लेकिन आईपीएल के पिछले सीजन में सीएसके के तरफ से खेलते हुए नजर आए थे और अपना प्रभाव छोडने में कामयाब रहे छे. IPL 2025 में अजिंक्य रहाणे को कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें 1.5 करोड़ के बेस प्राइस पर ख़रीदा था. अब वह KKR के अगला कप्तान के रुप में उनका नाम लगभग तय हो चुका है.