ICC का चेयरमैन बनने पर जय शाह को कितनी सैलरी मिलेगी इसको लेकर लोगों में उत्सुकता बनी हुई है. शाह के अहम पद पर काबिज होने के बाद लोगों के मन में जिज्ञासा उत्पन्न होनी लगी है कि उन्हें आईसीसी के चेयरमैन पद पर रहते हुए कितनी तनख्वाह मिलेगी. अगर आपका भी यही सवाल है तो उसका जवाब लेकर हम आए हैं.
जय शाह को चेयरमैन के पद पर रहते हुए कितनी तनख्वाह मिलेगी? अगर आपको इस सवाल का जवाब जानना है तो पहले आपको बीसीसीआई के पद पर रहते हुए उनकी आमदनी के बारे में जानना होगा. आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड में अध्यक्ष, सचिव, उपाध्यक्ष और कोषाध्यक्ष के पद ‘मानद’ पद के तहत आते हैं. इन पदों पर कार्य करने वालों लोगों की कोई फिक्स तनख्वाह नहीं होती है. इन अहम पदों पर कार्य करने वालों लोगों को बोर्ड की तरफ से काम करने के लिए खर्चा प्राप्त होता है. कामकाज के दौरान इन्हें कई तरह के भत्ते और खर्चे दिए जाते हैं.
‘मानद’ पधाधिकारी जब अपने पद पर रहते हुए आईसीसी मीटिंग या भारतीय टीम से जुड़े किसी कार्य के लिए विदेशी दौरों पर जाते हैं तो उन्हें प्रत्येक दिन के लिए 1000 डॉलर यानि भारतीय रूपये में करीब 82 हजार भत्ते के रूप में प्राप्त होते हैं. यही नहीं जब ‘मानद’ पधाधिकारी यात्रा करते हैं तो बोर्ड की तरफ से यात्रा के दौरान उनके सुख सुविधाओं का भी ध्यान रखा जाता है. हवाई जहाज से यात्रा के दौरान उन्हें हमेशा फर्स्ट क्लास की सुविधा प्रदान की जाती है.
विदेशी यात्राओं की तरह ही जब वह देश में बैठकों के लिए जाते हैं तो उन्हें प्रतिदिन के हिसाब से 40 हजार रुपये भत्ते के रूप में दी जाती है. साथ ही साथ बिजनेस क्लास में यात्रा करने की सुविधा भी प्रदान की जाती है. इसके अलावा बैठक से इतर अगर वह किसी काम के सिलसिले में एक शहर से दूसरे शहर का दौरा करते हैं तो उन्हें प्रतिदिन के हिसाब से 30 हजार रूपये भत्ते के रूप में प्राप्त होते हैं. यहां अगर वह कोई होटल बुक करते हैं, तो उसका आने वाला सारा खर्च बोर्ड ही उठाता है.
ICC की तरफ से मिलने वाले तनख्वाह
अब तक आपको यह बात समझ आ गई होगी कि बीसीसीआई की तरफ से ‘मानद’ पदों पर कार्य करने वाले अधिकारियों को कोई तनख्वाह नहीं मिलता है, बल्कि उन्हें कार्य करने के लिए भत्ते और खर्चे दिए जाते हैं. ठीक इसी प्रकार आईसीसी में भी ‘मानद’ पदों पर काबिज लोगों की कोई फिक्स तनख्वाह नहीं होती है. बल्कि उनकी यात्राओं, मीटिंग इत्यादि चीजों के लिए भत्ते और खर्चे दिए जाते हैं. हालांकि, आईसीसी की तरफ से आज तक यह नहीं बताया गया है कि वह अपने अधिकारियों को यात्रा, मीटिंग या अन्य सुविधाओं के लिए कितने रूपये प्रदान करता है.