रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने हाल ही में बंपर भर्ती की घोषणा की है. इस भर्ती अभियान का लक्ष्य ग्रेजुएट और अंडरग्रेजुएट दोनों पदों के लिए लगभग 11,558 रिक्तियों को भरना है. आरआरबी कल यानी 14 सितंबर से नॉन टेक्निकल पापुलर कैटेगरी (NTPC) की भर्ती के लिए आवेदन शुरू करेगा. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आरआरबी एनटीपीसी की आधिकारिक वेबसाइट rrbapply.gov.in से इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं.
रेलवे ने पैरा-मेडिकल के 1376 पदों पर निकाली भर्ती, 12वीं से लेकर डिग्री-डिप्लोमा भी कर सकते हैं अप्लाई. आरआरबी एनटीपीसी ने कुल 11,558 पदों पर भर्ती निकाली है. इसमें ग्रेजुएट के लिए 8,113 पद और अंडरग्रेजुएट पदों के लिए 3,445 पद भरे जाएंगे.
इन पदों पर भर्तियां
आरआरबी एनटीपीसी 2024 भर्ती अंडरग्रेजुएट पदों के लिए वाणिज्यिक सह टिकट क्लर्क, लेखा क्लर्क सह टाइपिस्ट, जूनियर क्लर्क सह टाइपिस्ट और ट्रेन क्लर्क के पदों पर होनी है. वहीं ग्रेजुएट पदों के लिए ये भर्तियां मुख्य वाणिज्यिक सह टिकट पर्यवेक्षक, स्टेशन मास्टर, मालगाड़ी प्रबंधक, जूनियर अकाउंट असिस्टेंट सह टाइपिस्ट और वरिष्ठ क्लर्क सह टाइपिस्ट पदों पर की जाएगी.
जरूरी योग्यता
इन पदों के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बैचलर की डिग्री होनी चाहिए और अंडरग्रेजुएट पदों के लिए उम्मीदवारों ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वीं पूरी की होनी चाहिए.
आवेदन करने की अंतिम तिथि
आरआरबी एनटीपीसी अधिसूचना के अनुसार उम्मीदवार ग्रेजुएट लेवल के पदों के लिए 14 सितंबर से 13 अक्टूबर तक और अंडरग्रेजुएट लेवल के पदों के लिए 21 सितंबर से 20 अक्टूबर के बीच आवेदन कर सकते हैं.