गुजरात में प्रमुख सीटों की बात करें जिस पर दिग्गजों की साख दांव पर लगी है उसमें गांधीनगर सीट पर केंद्रिय मंत्री अमित शाह के सामने कोंग्रेस की सोनल पटेल टक्कर दे रही है तो भरुच से मनसुख वसावा के सामने चैतर वसावा (AAP), वहीं नवसारी से सीआर पाटील के सामने नैषध देसाई है. वहीं आणंद सीट से केंदिय मंत्री मितेश पटेल के सामने कोंग्रेस के दिग्गज नेता अमित चावडा टक्कर दे रहे है. राजकोट सीट भी महत्वपूर्ण है जिसपर भाजप से परशोत्तम रुपाला जो की कडवा पाटीदार है तो कोंग्रेस से लेउवा पटेल परेश धानानी आमने सामने है. वहीं जामनगर से पूनम माडम के सामने जेपी मारविया है तो पोरबंदर से मनसुख मांडविया के सामने ललीत वसोया और और खेडा से देवुसिंह चौहाण कालुसिंह डाभी चुनाव मैदान में है.
गुजरात में महिला कंडिडेट की बात करें तो कुल महिला कंडिडेट आठ है जिसमें बीजेपी के 4 तो कोंग्रेस के 4 कंडिडेट मैदान में है. गुजरात में टोटल 26 सीटें है. जिसमें उत्तर गुजरात -5 सीट जिसमें बनासकांठा, पाटण, मेहसाणा, साबरकांठा, गांधीनगर है तो दक्षिण गुजरात में 5 सीट जिसमें सुरत, भरुच, वलसाड, बारडोली और नवसारी का समावेश होता है. वहीं मध्य गुजरात के 8 सीटों में अहमदाबाद पश्चिम, अहमदाबाद पूर्व. वडोदरा, खेडा, आनंद, पंचमहल, छोटाउदयपुर और दाहोद सीटें आती है. वहीं सौराष्ट्र-कच्छ क्षेत्र में भी 8 सीटों का समावेश होता है जिसमें कच्छ, सुरेन्द्रनगर, राजकोट, भावनगर, जूनागढ, जामनगर, पोरबंदर और अमरेली सीटें आती है
2 सीट अनुसूचित जाति (SC) के लिए आरक्षित
गुजरात में कुल 6 सीटें आरक्षित है जिसमें 2 सीट अनुसूचित जाति (SC) के लिए आरक्षित तो 4 सीट आदिवासीयों (ST) के लिए आरक्षित. अनुसूचित जाति (SC) के लिए आरक्षित सीटों पर अहमदाबाद पश्चिम से दिनेश मकवाणा (BJP) vs भरत मकवाण (CONG) की लडाई है तो कच्छ में विनोद चावडा (BJP) vs नीतीश लालन (CONG) का टक्कर है
4 सीट आदिवासीयों (ST) के लिए आरक्षित
वलसाड-धवल पटेल (BJP) vs अनंत पटेल (CONG)
बारडोली- प्रभु वसावा (BJP) vs सिद्धार्थ चौधरी (CONG)
छोटाउदयपुर- जशुभाई राठवा (BJP) vs सुखराम राठवा (CONG)
दाहोद -जसवंतसिंह भाभोर (BJP) vs प्रभा तावियाड (CONG)