देश के पूर्व प्रधानमंत्री और जाने-माने अर्थशास्त्री डॉ मनमोहन सिंह ने बृहस्पतिवार को दिल्ली के एम्स हॉस्पिटल में अपनी अंतिम सांसे ली. 92 वर्षीय मनमोहन सिंह को बृहस्पतिवार को ‘अचानक बेहोश’ होने के बाद गंभीर हालत में एम्स के आपातकालीन विभाग दाखिल किए गए थे. डॉ मनमोहन सिंह के निधन के बाद पूरे देश में शोक की लहर है. आर्थिक उदारीकारण से देश की अर्थव्यवस्था को नई दिशा देने वाले मनमोहन सिंह उन नेताओं में शुमार थे, जिन्हें विपक्ष से भी भरपूर सम्मान मिलता था. बता दें कि डॉ. मनमोहन सिंह, दो बार देश के प्रधानमंत्री रहे.
देश के पहले सिख प्रधानमंत्री थे मनमोहन सिंह
सौम्य और शालीनता के प्रतीक मनमोहन सिंह भारत में आर्थिक सुधारों का सूत्रपात करने वाले शीर्ष अर्थशास्त्री और प्रधानमंत्री के तौर पर लगातार दो बार गठबंधन सरकार चलाने वाले कांग्रेस के पहले नेता के तौर पर याद किए जाएंगे. वह देश के पहले सिख प्रधानमंत्री थे. वह कुशल नेतृत्व और गहन अर्थशास्त्र के लिए प्रसिद्ध थे. बचपन से ही पढ़ाई में रूचि रखने वाले मनमोहन सिंह ने पंजाब विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएट करने के बाद कैम्ब्रिज व ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय से उच्च शिक्षा प्राप्त की थी.
भारतीय अर्थव्यवस्था के संकटमोचक
1991 में पी. वी. नरसिम्हा राव के नेतृत्व वाली सरकार में जब मनमोहन सिंह ने वित्त मंत्री का कार्यभार संभाला तो उनकी हर तरफ चर्चा थी. उन्होंने भारतीय अर्थव्यवस्था को गहरे संकट से बाहर निकाला.इस दौरान उन्होंने आर्थिक उदारीकरण की नीतियों को लागू किया, जिससे विदेशी निवेश को बढ़ावा मिला। उनकी नीतियों ने लाइसेंस राज को खत्म कर व्यापार और उद्योगों को नई दिशा दी. बता दें कि, डॉ. मनमोहन सिंह 2004 में भारत के प्रधानमंत्री बने और 2014 तक लगातार इस पद पर बने रहे. वे जवाहरलाल नेहरू के बाद ऐसे पहले प्रधानमंत्री थे, जिन्होंने लगातार दो बार पांच वर्षों का कार्यकाल पूरा किया.
देश की कई मशहूर हस्तियों ने दी श्रद्धांजलि
पीएम मोदी ने शोक व्यक्त करते हुए लिखा है- भारत अपने सबसे प्रतिष्ठित नेताओं में से एक डॉ. मनमोहन सिंह जी के निधन पर शोक मना रहा है. साधारण परिवार से उठकर वह एक प्रतिष्ठित अर्थशास्त्री बने. उन्होंने वित्त मंत्री सहित विभिन्न सरकारी पदों पर कार्य किया और वर्षों तक हमारी आर्थिक नीति पर एक मजबूत छाप छोड़ी.
देश के गृह मंत्री अमित शाह ने शोक व्यक्त करते हुए एक्स पर लिखा है- पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह जी के निधन की सूचना अत्यंत दुःखद है. भारतीय रिजर्व बैंक में गवर्नर से लेकर देश के वित्त मंत्री और प्रधानमंत्री के रूप में डॉ. मनमोहन सिंह जी ने देश की शासन व्यवस्था में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई. दुःख की इस घड़ी में उनके परिजनों व समर्थकों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूँ. वाहेगुरु जी उनकी आत्मा को सद्गति प्रदान करें और उनके परिवारजनों को यह दुःख सहने की शक्ति दें.