दुबई से लखनऊ आ रही एयर इंडिया एक्सप्रेस की IX 194 फ्लाइट में एक यात्री ने शराब के नशे में जमकर हंगामा किया. फ्लाइट में ड्यूटी पर तैनात एयर होस्टेस के साथ बदसलूकी और गाली-गलौज के साथ मारपीट की. हंगामा बढ़ने पर पायलट ने कराची में फ्लाइट को लैंड कराने की बात कही. एयर इंडिया एक्सप्रेस प्रशासन ने यात्री को नोटिस दिया है. दुबई से लखनऊ आ रहा था प्लेन.
दरअसल, फ्लाइट में पीछे बैठा यात्री शराब पीने लगा। एयर होस्टेस ने देखा, तो उसे शराब पीने से मना किया। इस पर यात्री ने हंगामा करना शुरू कर दिया उसको समझाने की कोशिश की गई, लेकिन नहीं माना. उसने एयर होस्टेस को टच किया और धक्का देते हुए अपशब्द कहे। एयर होस्टेस ने क्रू मेंबर को को पूरी बात बताई। क्रू मेंबर ने भी यात्री को समझाया, लेकिन वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आया। इस पर पायलट ने यात्री को कराची में उतारने की बात कही, तब जाकर वह शांत हुआ.
यात्री को दिया गया नोटिस
लखनऊ एयरपोर्ट अथॉरिटी ने बताया कि एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट में हरिकेश कुमार नाम का पैसेंजर शराब पी रहा था। एयर होस्टेस ने मना किया, तो वह मारपीट करने लगा। मौखिक शिकायत पर केबिन क्रू मेंबर्स ने फ्लाइट की लिखित शिकायत पुस्तिका में शिकायत दर्ज की.
एयर इंडिया एक्सप्रेस कंपनी के कर्मचारियों ने फ्लाइट लखनऊ में लैंडिंग होने के बाद यात्री को CISF के हवाले कर दिया।. हालांकि, लिखित शिकायत नहीं होने से CISF ने वार्निंग लेटर देकर छोड़ दिया गया. विमान कंपनी के मुताबिक, मिसकंडक्ट या मिस बिहेवियर की यह कैटिगरी लेवल-2 में काउंट की जाती है. विमान के अंदर सिर्फ कंप्लेंट बुक में यह शिकायत दर्ज है.