एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या मामले में सीबीआई ने क्लोजर रिपोर्ट दाखिल कर दी है. सीबीआई की क्लोजर रिपोर्ट मुम्बई कोर्ट में दाखिल किया गया है. सूत्रों के मुताबिक सीबीआई को कोई ऐसा सबूत नहीं मिला कि किसी ने सुशांत को सुसाइड के लिए फोर्स किया. सोशल मीडिया पर अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के लिए न्याय के लिए मांग कर रही फैंस के लिए ये कोई क्षटके से कम नहीं है.

सुशांत के परिवार के पास अब क्या विकल्प ?
सुशांत के परिवार के पास ये विकल्प है, वो प्रोटेस्ट पेटिशन मुंबई कोर्ट में दाखिल कर सकते हैं. सीबीआई ने एम्स के एक्सपर्ट से सुशांत के सुसाइड और फाऊल प्ले केस में जांच की थी. सुशांत सुसाइड केस में एम्स फॉरेंसिक टीम ने किसी भी तरह के foul play से इंकार किया था. सोशल मीडिया चैट्स को MLAT के जरिए US जांच के लिए भेजा गया था, जांच में आया था चैट्स में कोई छेड़छाड़ नहीं की गई थी. रिया चक्रवर्ती सुशांत की पूर्व गर्लफ्रेंड रही हैं और खुद सुशांत सुसाइड केस में गृह मंत्री अमित शाह से जांच की मांग कर चुकी है.

4 साल बाद सीबीआई ने दाखिल की क्लोजर रिपोर्ट
4 साल की जांच के बाद दाखिल की गई क्लोजर रिपोर्ट. रिपोर्ट और सूत्रों के मुताबिक रिया और उनके परिवार को क्लीन चिट दी गई है. सूत्रों के मुताबिक सीबीआई को कोई ऐसा सबूत नहीं मिला कि किसी ने सुशांत को सुसाइड के लिए फोर्स किया. सुशांत के परिवार के पास ये विकल्प है, वो प्रोटेस्ट पेटिशन मुंबई कोर्ट में दाखिल कर सकते हैं. सीबीआई ने एम्स के एक्सपर्ट से सुशांत के सुसाइड और फाऊल प्ले केस में जांच की थी. सुशांत सुसाइड केस में एम्स फॉरेंसिक टीम ने किसी भी तरह के foul play से इंकार किया था.

एसपी नूपुर प्रसाद ने सीबीआई जांच की मांग की थी
तत्कालीन एसपी नूपुर प्रसाद आईपीएस ने इस मामले में सीबीआई की जांच की मांग की थी. जिसके बाद सीबीआई ने इस मामले में गहनता से जांच की थी. अब सीबीआई ने अपनी क्लोजर रिपोर्ट दाखिल कर दी है. जिसमें बताया गया कि सुशांत सिंह राजपूत को आत्महत्या के लिए किसी ने फोर्स नहीं किया. सोशल मीडिया चैट्स को MLAT के जरिए US जांच के लिए भेजा गया था, जांच में आया था चैट्स में कोई छेड़छाड़ नहीं की गई थी. रिया चक्रवर्ती सुशांत की पूर्व गर्लफ्रेंड रही हैं और खुद सुशांत सुसाइड केस में गृह मंत्री अमित शाह से जांच की मांग कर चुकी है.
