रील्स देखते रहने, स्क्रीन स्क्रॉल करते रहने की लत को brain rot कहा जाता है. ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी प्रेस से छपनेवाली डिक्शनरी में हर साल एक नया शब्द शामिल किया जाता है जिसकी दुनियाभर में चर्चा होती है. इस साल यानि साल 2024 में जो शब्द शामिल किया गया है, वो है- brain rot.
इस शब्द के पीछे का अर्थ
ब्रेन रॉट शब्द शामिल किए जाने के पीछे गहन शोध और किया गया सर्वे है जिसके पीछे का तर्क यह है कि दुनियाभर के देशों में लोग जिस तरह से स्क्रीन स्क्रॉल करते जाने और लगातार रील्स देखने की लत के शिकार होते जा रहे हैं, इससे उनके दिमाग़ और व्यवहार पर बहुत ही गहरा और बुरा असर पड़ रहा है.
दिलचस्प बात यह है कि यह शब्द डिजिटल युग से एक सदी से भी ज़्यादा पुराना है। इसका सबसे पहला रिकॉर्डेड इस्तेमाल हेनरी डेविड थोरो की 1854 की क्लासिक, वाल्डेन से आता है। समाज में सतहीपन की अपनी आलोचना में, थोरो ने पूछा: “जबकि इंग्लैंड आलू की सड़न को ठीक करने का प्रयास कर रहा है, क्या कोई मस्तिष्क की सड़न को ठीक करने का प्रयास नहीं करेगा – जो कि बहुत व्यापक और घातक रूप से व्याप्त है?” थोरो के शब्द, जो कभी दार्शनिक चेतावनी हुआ करते थे, टिकटॉक एल्गोरिदम और अनंत इंस्टाग्राम फीड के युग में नई प्रासंगिकता पा चुके हैं.