fbpx
  Previous   Next
HomeNationधूम-स्टाइल में 15 करोड़ रुपये का सोना तो चुरा लिया, लेकिन फिर...

धूम-स्टाइल में 15 करोड़ रुपये का सोना तो चुरा लिया, लेकिन फिर कुछ ऐसा हुआ कि बेहोश हो गया चोर

पेशेवर चोर विनोद यादव टिकट लेकर भोपाल के राज्य संग्रहालय में घुसा था और म्युजियम के बंद होने तक वह अंदर छिपने में कामयाब रहा.

भोपाल में एक शख्स ने फिल्मी स्टाइल में कथित तौर पर एक म्यूजियम से 15 करोड़ रुपये का सोना चुराने की कोशिश की. लेकिन इसी दौरान कुछ ऐसा अजीबोगरीब मोड़ आया कि बाद में चोरी का आरोपी भोपाल के स्टेट म्यूजियम के अंदर बेहोशी की हालत में पड़ा हुआ पाया गया. उसके पास प्राचीन सोने के सिक्के और आभूषण जैसी बेशकीमती कलाकृतियां पड़ी थीं. आरोपी विनोद यादव के बारे में माना जा रहा है कि वह एक पेशेवर चोर है. वह लेकर म्यूजियम में घुसा था. वह म्यूजियम बंद होने तक अंदर छिपने में कामयाब रहा. नियमानुसार सोमवार को म्यूजियम बंद रहा. पुलिस का मानना ​​है कि इस दौरान विनोद यादव ने गैलरी के दो कमरों में घुसकर कलाकृतियां चुरा लीं. मंगलवार को जब म्यूजियम सुबह 10.30 बजे फिर से खुला, तो कर्मचारियों ने देखा कि कांच टूटे हुए हैं और कई कीमती सामान गायब हैं.

121212121

सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत परिसर की तलाशी शुरू कर दी. तलाशी के दौरान उन्हें विनोद यादव दालान में बेहोश पड़ा मिला. उसके पास चोरी की कलाकृतियों से भरा हुआ एक बड़ा बैग था. बैग में गुप्त काल के सोने के सिक्के, ब्रिटिश और नवाबों के जमाने के गहने और बर्तन सहित अन्य सामान था. जांच के दौरान अंदाजा लगाया गया कि भागने की कोशिश करते समय विनोद यादव 23 फीट से अधिक ऊंचाई से गिर गया होगा, जिससे उसके पैर में चोट लग गई. पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) रियाज इकबाल ने कहा, “आरोपी ने दीवार फांदने की कोशिश की, लेकिन वह असफल रहा, जिससे वह घायल हो गया.”

223

50 से 100 ग्राम वजन के सोने के सिक्के
उन्होंने कहा कि, बरामद किए गए सामान में 50 से 100 ग्राम वजन के सोने के सिक्के शामिल हैं, जिनकी कीमत 8 से 10 करोड़ रुपये होने का अनुमान है. डीसीपी इकबाल ने बताया कि बरामद किए गए सामान की कुल कीमत करीब 15 करोड़ रुपये हो सकती है. उन्होंने यह भी कहा कि, ”यह सामान संग्रहालय के सिर्फ दो कमरों से चुराया गया है. पूरे संग्रहालय में 50 करोड़ रुपये से ज्यादा की कलाकृतियां हैं.” इस घटना ने राज्य संग्रहालय में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गंभीर चिंता पैदा कर दी है. संग्रहालय में अलार्म सिस्टम की कमी है और कई सीसीटीवी कैमरे काम नहीं कर रहे हैं. इसके अलावा संग्रहालय के एल्युमिनियम से बने दरवाजे कमजोर पाए गए. छत के कुछ हिस्से आसानी से टूटने वाली प्लास्टिक शीट से ढंके हुए हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

More News

एशिया कप ट्रॉफी को लेकर बड़ी खबर! एशिया कप की ट्रॉफी भारतीयों को मोहसिन नकवी के हाथों से ही स्वीकार करनी होगी?

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानि BCCI के सचिव देवजीत सैकिया ने दुबई में आईसीसी की बैठक के इतर पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी से मुलाकात...

वो लड़का जो हमेशा इंतज़ार करता रहा और वो आदमी, जिसने आख़िरकार वक़्त को इंतज़ार करवाया, उसका नाम?

24 फरवरी 1988, मुंबई का आज़ाद मैदान. दोपहर की धूप ज़रा तेज़ थी, भीड़ में शोर था, और मैदान के बीच दो लड़के इतिहास...

गाजीपुर में झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही ने ली एक और जान !

गाजीपुर की मिट्टी में फिर एक निर्दोष जान दफन हो गई — वजह वही पुरानी, “झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही।” दांत के दर्द से परेशान...

RELATED NEWS

भांजों की शादी में 2 करोड़ का मायरा, मामा ने दिए 1.11 करोड़ कैश, 31 तोला सोना और सवा किलो चांदी

बीकानेर के नोखा में दो मामा ने मिलकर भांजों की शादी में करीब 2 करोड़ रुपए का मायरा भरा. 1 नवंबर की शाम को...

उज्जैन में पारिवारिक विवाद में फर्नीचर बनाने वाले ने लगाई आग; इलाज के दौरान मौत

उज्जैन में फर्नीचर निर्माता के आत्मदाह करने का खबर सामने आया है. करीब 80% झुलसने के चलते उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।मामला...

Today Top News // आज की बड़ी खबरें….

लखनऊ एसपी जीआरपी ने किया प्लेट फॉर्म का निरीक्षण, छठ पूजा की व्यवस्थाओं को लेकर निरीक्षण, थाना प्रभारी GRP, RPF के जवान भी मौजूद...