9 हत्याओं को अंजाम देने वाला साईको किलर को पकडने के लिए बरेली पुलिस के द्वारा 25 किमी एरिया में 1500 CCTV के फुटेज खंगाले गए, बरेली जिले में 600 नए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए, महाराष्ट्र भेजकर सीरियल किलर को लेकर स्टडी भी की गई.
बरेली के रहने वाले कुलदीप की शादी 2014 में हुई थी। उसके झगड़ालू और गुस्सैल व्यवहार के कारण उसकी पत्नी ने उसे छोड़ दिया। समय के साथ उनमें महिलाओं के प्रति घृणा की भावना विकसित हो गई जो हत्यारी प्रवृत्ति में बदल गई.. वह महिलाओं को पकड़ कर सुनसान जगहों पर ले जाता था और उनसे संबंध बनाने के लिए कहता था, असफल होने पर उनकी साड़ियों से गला घोंटकर हत्या कर देता था, हत्या के बाद पीड़ित महिलाओं के लिपस्टिक, बिंदी वगैरह अपने पास निशानी के तौर पर रख लेता था.
साइको किलर को यूपी पुलिस ने शाही थाना क्षेत्र के बुझिया माइनर से की गिरफ्तारी, साइको किलर कुलदीप ने 6 घटनाओं को कबूला है.