नोएडा जैसे दिल्ली और आसपास के युवाओं के लिए नशे का अड्डा बनता जा रहा है. जी हां थाना सेक्टर 126 क्षेत्र के सेक्टर-94 की सुपरनोवा सोसाइटी में रेव पार्टी पकड़ी गई है जिसमें नामी कॉलेज के स्टूडेंट रेव पार्टी कर रहे थे. नशे में धुत्त बच्चों ने बच्चों ने 19वें फ्लोर से शराब की फेंकी बोतलें नीचें फेंकी जिससे सोसाइटी में हंगामा मच गया. सोसाइटी के एक फ्लैट में करीब 35 बच्चे शराब और ड्रग्स पार्टी कर रहे थे. सोसाइटी के रेजिडेंट्स का आरोप हैं लड़के-लड़कियां ड्रग और शराब पार्टी की पार्टी कर रहे थे. जिनमें अलग अलग नामी कॉलेज के छात्र शामिल थे.
कैसे हुआ रेव पार्टी का भंडाफोड ?
सेक्टर-94 की सुपरनोवा बिल्डिंग में चल रही रेव पार्टी का भंडा तब फूट गया जब एक युवक ने नशे में शराब की बोतल सोसायटी में फेंक दी. जिससे हंगामा मच गया और रेजिडेंट्स ने इसकी शिकायत पुलिस में कर दी. पुलिस ने जब बिल्डिंग की तलाश ली तो एक फ्लैट में तमाम छात्र-छात्रा मौजूद मिले, जो शराब पार्टी कर रहे थे, नशे की कई और चीजें भी बरामद हुई है.
रेव पार्टी में शामिल होने के लिए लगती थी फीस
बताया जा रहा है कि नोएडा की इस रेव पार्टी में एंट्री के लिए व्हाट्सएप पर ग्रुप बनाया गया है।सिंगल और कपल दोनों ही एंट्री के लिए फीस भी अलग-अलग थी। जानकारी के मुताबिक सिंगल एंट्री 500 और कपल एंट्री फीस 800 रुपए थी। पार्टी में शामिल होने वाले छात्र-छात्राएं तेज आवाज में अश्लील गानों पर जमकर नाचते और मौज-मस्ती करते थे। पार्टी में नशाखोरी के साथ ही अश्लीलता भी जमकर होती है। जिससे सोसायटी वाले परेशान हो जाते हैं.