रूस के कामचटका प्रायद्वीप में बुधवार को 8.8 तीव्रता का भूकंप आया, जिसने जापान तक हलचल मचा दी. हालांकि, जापान में सुनामी की लहरें मामूली रहीं, लेकिन सोशल मीडिया पर एक पुरानी भविष्यवाणी फिर से चर्चा में आ गई है. यह भविष्यवाणी किसी संत या वैज्ञानिक ने नहीं, बल्कि जापानी मंगा आर्टिस्ट रियो तत्सुकी ने अपनी किताब The Future I Saw में साल 1999 में की थी, उन्हें अब लोग New Baba Vanga कहकर पुकारने लगे हैं.

जापान सुनामी अलर्ट
इस मंगा में रियो ने जुलाई 2025 में एक बड़ी आपदा का ज़िक्र किया था. बहुत से लोगों ने इस साल 5 जुलाई को कुछ बड़ा होने की आशंका जताई थी, लेकिन उस दिन कुछ नहीं हुआ, फिर अचानक जुलाई के अंतिम हफ्ते में रूस में जबरदस्त भूकंप आया और जापान तक सुनामी की लहरें पहुंच गईं. अब सोशल मीडिया पर लोग यह मानने लगे हैं कि शायद भविष्यवाणी कुछ हफ्तों आगे-पीछे हो गई हो.

2025 की भविष्यवाणी
एक यूजर ने लिखा, 8.8 तीव्रता का भूकंप और जापान में सुनामी अलर्ट…रियो तत्सुकी की भविष्यवाणी फिर से सच साबित होती नजर आ रही है.

