गुजरात ATS और DRI के संयुक्त ऑपरेशन में एक बडा खुलासा सामने आया है. अहमदाबाद के पालड़ी में गुजरात ATS और DRI ने शेयर बाजार में ऑपरेटर के रुप में काम कर रहे ब्रोकर के घर छापेमारी की थी. जिसके बाद वहां से बरामद माल देखकर सबकी आंखे फट गई. दरअसल जब शेयर बाजार ऑपरेटर के पालड़ी स्थित आविष्कार अपार्टमेंट के 104 नंबर बंद फ्लैट दोपहर में करीब 25 अधिकारियों के साथ रेड मारी गई थी.


ब्रोकर के घर से अबतक 83 करोड़ रुपए की 90-100 किलो सोना जब्त किया जा चूका है. रेड में मिली नगदी गिनने के लिए दो मशीन तक मंगवाई गई, सोने का वजन करने के लिए तक इलेक्ट्रिक मशीन मंगवाई गई, अब तक 100 किलो सोना और 60 लाख से अधिक नगद बरामद, एजेंसी को 400 किलो सोना और 5 करोड़ रुपए होने की जानकारी मिली थी.

पिता-पुत्र महेंद्र शाह और मेघ शाह की जोडी शेयर बाजार में सट्टा लगाते है, डमी कंपनी के शेयर के दाम बढ़कर करोड़ों की हेराफेरी करते है पिता पुत्र ब्लैक मनी को सोने में बदलकर बंद कर रखा गया होने की प्राथमिक जानकारी प्राप्त हो रही है.

